दिल्ली
ऐतिहासिक लाल किले और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की धमकी-धमकी फर्जी साबित हुई
paliwalwani
लाल किले और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की धमकी
दिल्ली. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पुलिस विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया. दरअसल, दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक लाल किले और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर गहन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, जांच में कुछ भी नहीं मिला और ये धमकी फर्जी साबित हुई है.
अफवाहें फैलाने वालों की पहचान के लिए जांच शुरू
अधिकारी ने यह भी बताया कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कॉल कहां से और किसने की थी, लेकिन इसे एक शरारतपूर्ण हरकत माना जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
पर्यटकों के लिए कोई खतरा नहीं
पिछले कुछ समय में देश के विभिन्न हिस्सों में झूठी बम धमकियों की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत बढ़ गई है. फिलहाल, दोनों स्थानों पर स्थिति सामान्य है और पर्यटकों के लिए कोई खतरा नहीं है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि लाल किला और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम होने की झूठी सूचना मिली, इसके बाद सुरक्ष. एजेंसियों ने गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचकर गहन जांच की. अधिकारी ने बताया कि स्मारकों के परिसर में बम होने के बारे में सुबह 9.03 बजे कॉल आई और टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने कहा हमने मौके पर एक दमकल गाड़ी भेजी और गहन जांच की. हालांकि, मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
तलाशी लेने के बाद वहां पर कुछ भी नहीं निकला
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है. अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की खबर मिली थी. इसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हालांकि, तलाशी लेने के बाद वहां पर कुछ भी नहीं निकला और धमकी फर्जी साबित हुई.
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने कहा हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली. हालांकि, घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. वहीं, इस पूरी घटना पर दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी किया है. पुलिस ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दल और CISF ने पूरे परिसर की गहन जांच की. हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी सूचना थी.