उत्तर प्रदेश
कारोबारी पिता को कॉलगर्ल महिला के साथ पकड़ा, मां को बुलाया तो बेटे को मारी गोली
paliwalwani
प्रयागराज.
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित राजरूपपुर की एक कॉलोनी रविवार को अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठी. एक घर से गोली चलने की आवाज और फिर जोर-जोर से रोने-चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर देखा कि एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा है.
घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विवेक दुआ एक व्यापारी हैं और वह अपने छोटे बेटे के साथ राजरूपपुर में किराए के एक फ्लैट में रहते थे. उनकी पत्नी काफी समय से अलग रह रही थी और बड़े बेटे के साथ रहती थीं. दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पत्नी का आरोप है कि विवेक दुआ एक कॉलगर्ल के संपर्क में हैं और उसी के कारण उन्होंने बेटे को गोली मारी है. जबकि जिस महिला को कॉल गर्ल कहा जा रहा है, वह दरअसल उनके घर में काम करने वाली महिला है.
घटना उस समय हुई जब पत्नी शाम को पति से बात करने के लिए उनके घर पहुंची. घर पर विवेक, उनका बेटा और काम करने वाली महिला मौजूद थी. पत्नी ने महिला को बाहर निकालने को कहा, लेकिन पति ने ऐसा नहीं किया. इसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर पति को एक कमरे में बंद कर दिया.
इसी दौरान विवेक ने कमरे के अंदर से अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया. गोली दरवाजे को चीरती हुई उनके बेटे के पांव में जा लगी. घायल बेटे अंश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे तुरंत नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. हैरान करने वाली बात यह रही कि गोली किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद युवक के पिता ने चलाई थी.
बेटे ने पिता को पकड़ा कॉल गर्ल के साथ तो पिता ने बेटे को मारी गोली. प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक दवा कारोबारी को उसके ही बेटे ने फ्लैट में कॉलगर्ल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया.
बेटे ने मौके पर मां, बहन और भाई को भी बुला लिया, इस पर कारोबारी पिता आगबबूला हो गया और बेटे से मारपीट करने लगा. गुस्से में आकर पिता ने पिस्टल से बेटे के पैर में गोली मार दी. घटना के दौरान कॉलगर्ल मौके से फरार हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता विवेक 47 को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.