देश-विदेश
ट्रंप प्रशासन के नए नियमों से अप्रवासियों की मुश्किलें बढ़ीं : पंजीकरण अनिवार्य
paliwalwani
अमेरिका. डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं, जिसके तहत अब सभी अप्रवासियों को अपने कानूनी दस्तावेज और पहचान पत्र 24 घंटे साथ रखने होंगे।
11 अप्रैल से लागू हुआ यह नया कार्यकारी आदेश 'अतिक्रमण से अमेरिकी लोगों की सुरक्षा' पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य अवैध अप्रवासियों की पहचान करना और उन्हें निर्वासित करना है। नए नियमों के तहत सभी अप्रवासियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। 14 साल से ऊपर के सभी अप्रवासियों को खुद पंजीकरण कराना होगा, जबकि 14 साल से कम आयु के बच्चों का पंजीकरण उनके माता-पिता को करना होगा।
यह नियम 11 अप्रैल के बाद अमेरिका में आने वाले सभी अप्रवासियों पर लागू होगा, और 30 दिन के भीतर पंजीकरण नहीं कराने पर जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान है।