दिल्ली

पेट्रोल और डीजल की डिमांड से क्या भारत में पेट्रोल पंपों पर तेल की कमी...!

Paliwalwani
पेट्रोल और डीजल की डिमांड से क्या भारत में पेट्रोल पंपों पर तेल की कमी...!
पेट्रोल और डीजल की डिमांड से क्या भारत में पेट्रोल पंपों पर तेल की कमी...!

दिल्ली : भारत में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर पेट्रोल डीजल (Petrol and Diesel) की कमी है? ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिशन के मुताबिक पूरे भारत (India) में पेट्रोल डीजल की कमी तो नहीं लेकिन कुछ पॉकेट्स (Pockets) में पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है. पेट्रोल पंप की डिमांड (Petrol Pump Demand) के मुताबिक सप्लाई नहीं है. इसको लेकर ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सरकार और तेल कंपनियों (Oil Companies) से बात कर रहे हैं और जल्द हालत ठीक होंगे.

AIPDA के मुताबिक डिमांड और सप्लाई में कुछ कमी के चलते कुछ इलाकों में पेट्रोल डीजल की कमी है. जिसकी वजह से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल नहीं है. लेकिन ये सिर्फ कुछ पॉकेट में है यानि पूरे देश में नहीं बल्कि कुछ राज्यों के कुछ शहरों में है.

डिमांड ज्यादा होने की वजह से कमी

कई जगह ये देखने को मिला है की हमारे कंपनी बीपीसीएल और एचपीसीएल की सप्लाई हमारे डीलर्स को मिल नहीं रही है जैसे डिमांड है. कुछ रिस्ट्रिक्शन और कुछ कोटा सिस्टम है जिसका फीड बैक मिला है डीलर्स से. वैसे डीलर्स को कोई तकलीफ नहीं है ना पब्लिक को कोई तकलीफ है लेकिन कुछ जगहों पर सप्लाई की दिक्कत आ रही है जो एक दो दिन में ठीक हो जाएगी. इस बारे में पेट्रोल पंप एसोसिएशन और पेट्रोल कंपनी के सूत्रों के मुताबिक बड़ी वजह है मांग में बढ़ोतरी. पेट्रोल डीजल की मांग में पिछले महीने के मुकाबले कुछ ज्यादा मांग है. इसके अलावा रिटेल और कमर्शियल डीजल की डिमांड मई के मुकाबले ज्यादा हुई है. इसकी वजह बुआई सीज़न डीजल की ज्यादा मांग और बल्क कन्ज्यूमर के रिटेल पर शिफ्ट होना भी है.

राजस्थान और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में है परेशानी

AIPDA के मुताबिक डिमांड के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) और दक्षिण भारत (South India) के कुछ हिस्सों में सप्लाई नहीं है जिसके चलते कुछ हिस्सों में ये दिक्कत है. डीलरकी डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पा रही है वो भी कुछ भागों में राजस्थान और दक्षिण भारत के कुछ हिस्से में थोड़ी सी समस्या (Minor Problem) है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) में ऐसा सुनने में नहीं आया लेकिन बाकी दो कंपनियों में सुन ले में आ रहा है और उम्मीद थी जल्दी ठीक हो जाएगा. AIPDA के मुताबिक वो लगातार कंपनी और सरकार से बात कर रहे हैं और उम्मीद है कि समस्या का समाधान जल्द हो जायेगा. वहीं देश में अभी किसी तरह की पेट्रोल डीजल की कमी नहीं है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News