दिल्ली

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन : सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द : 7 दिन का होगा राष्ट्रीय शोक

paliwalwani
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन : सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द : 7 दिन का होगा राष्ट्रीय शोक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन : सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द : 7 दिन का होगा राष्ट्रीय शोक

नई दिल्ली. 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर है. दुख की इस घड़ी में केंद्र सरकार ने 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इसके साथ ही शुक्रवार को होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल सुबह 11:00 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने के बाद रात करीब 8 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था.

2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह इस साल की शुरूआत में राज्यसभा से रिटायर हुए और 33 सालों के बाद उच्च सदन में उनकी राजनीतिक पारी खत्म हुई. भारत के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री ने जून 1991 में पी.वी. नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में शपथ लेने के चार महीने बाद 1991 में राज्यसभा पहुंचे थे.

उन्होंने उच्च सदन में पांच कार्यकालों तक असम का प्रतिनिधित्व किया और 2019 में राजस्थान चले गए. संसद में उनका आखिरी भाषण विमुद्रीकरण के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने इसे "संगठित लूट और वैधानिक लूट" बताया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मनमोहन सिंह ने 2021 में एक कार्यक्रम में कहा, "बेरोजगारी अधिक है और अनौपचारिक क्षेत्र खस्ताहाल है, यह संकट 2016 में लिए गए बिना सोचे-समझे लिए गए नोटबंदी के फैसले से पैदा हुआ है.

26 सितम्बर 1932 को पंजाब में जन्मे मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की. डॉ. मनमोहन सिंह ने 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ट्राइपोज पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी.फिल. की डिग्री ली.

पंजाब विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में टीचिंग के बाद, वो 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में शामिल हुए. डॉ. मनमोहन सिंह को 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर प्रमोट किया गया.

यूएनसीटीएडी सचिवालय में थोड़े समय के कार्यकाल के बाद उन्हें 1987-1990 तक जिनेवा में दक्षिण आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्रालय में सचिव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष के पद भी संभाले.

All Government programs scheduled tomorrow are to be cancelled. National mourning of 7 days to be declared. Cabinet is to meet tomorrow at 11 am. Dr Manmohan Singh’s last rites to be conducted with full state honours: GoI sources

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News