दिल्ली

सर्वे में दावा : तीन माह की राहत के बाद फिर बढ़ सकती है, महंगाई

Paliwalwani
सर्वे में दावा : तीन माह की राहत के बाद फिर बढ़ सकती है, महंगाई
सर्वे में दावा : तीन माह की राहत के बाद फिर बढ़ सकती है, महंगाई

नई दिल्ली : खुदरा महंगाई में तीन महीने से जारी नरमी का सिलसिला अगस्त में थम सकता है. रॉयटर्स के सर्वे में कहा गया है कि खाद्य कीमतें बढ़ने की वजह से अगस्त 2022 में खुदरा महंगाई की दर एक बार फिर 6.9 फीसदी के स्तर पर पहुंच सकती है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी थी.

अगस्त में खाद्य कीमतों में तेज उछाल 

सर्वे में शामिल 45 अर्थशास्त्रियों ने खुदरा महंगाई के 6.3 फीसदी से लेकर 7.37 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है। इनमें एक चौथाई का मानना है कि अगस्त में महंगाई दर 7 फीसदी से ऊपर पहुंच जाएगी। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अगस्त में खाद्य कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। बढ़ती गर्मी से आपूर्ति पर असर पड़ा है, जिससे अनाज, दालों और सब्जियों की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला.

RBI : खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर नजर 

आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों को लेकर अपनी मौद्रिक समीक्षा में खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर नजर रखता है. आशंका है कि अगर महंगाई अनुमान से तेज बढ़ती है तो केंद्रीय बैंक दरों को लेकर और सख्त रुख अपना सकता है. सरकार अगस्त के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े 12 सितंबर 2022 को जारी कर सकती है.

अब तक 1.4 फीसदी का इजाफा

महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई इस साल मई से लेकर अब तक नीतिगत ब्याज दरों में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि महंगाई दर स्थिर रहने पर त्योहारी सीजन को देखते हुए आरबीआई नरम रुख भी अपना सकता है. अक्तूबर का महीना त्योहारी सीजन का महीना है और कई कंपनियों की अधिकांश कमाई इस सीजन पर ही टिकी है. ब्याज दरें बढ़ने पर धारणा प्रभावित हो सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News