दिल्ली

केंद्र ने राज्‍यों को दिया निर्देश : खांसी, गले में खराश, सांस फूलना, दर्द, बुखार जैसे लक्षणों पर हो कोरोना टेस्‍ट

Paliwalwani
केंद्र ने राज्‍यों को दिया निर्देश : खांसी, गले में खराश, सांस फूलना, दर्द, बुखार जैसे लक्षणों पर हो कोरोना टेस्‍ट
केंद्र ने राज्‍यों को दिया निर्देश : खांसी, गले में खराश, सांस फूलना, दर्द, बुखार जैसे लक्षणों पर हो कोरोना टेस्‍ट

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध, थकान और दस्त की शिकायत करे तो उसे संदिग्ध मानते हुए उसका तुरंत कोरोना टेस्‍ट किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्यों को बढ़ते कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate)  को लेकर आगाह किया है. केंद्र ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए टेस्ट में तेजी लाई जाए. केंद्र ने राज्यों से कहा कि RTPCR के अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) का इस्तेमाल करें और साथ ही ICMR से स्वीकृत होम टेस्टिंग किट को यूज में ला सकते हैं जिससे कि कोरोना के पॉजिटिव केस की जांच समय पर हो सकें और वक्त पर ऐसे पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करवाया जा सके.

यह भी पढ़े : फिर तेजी से बढ़ेंगे ओमिक्रॉन केस, भर जाएंगे अस्पताल: WHO चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन की चेतावनी

रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर चीफ बलराम भार्गव की संयुक्त चिट्ठी में इस बात का जिक्र है कि RTPCR से जांच रिपोर्ट आने में देरी हो सकती है इसलिए राज्य सरकारें रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. इस बीच बताया गया है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज के गंभीर होने का खतरा संभवतः कम है, फिर भी इस नए वेरिएंट से प्रभावित बड़ी संख्या का एक छोटा प्रतिशत भी बहुत अधिक है और स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रभावित कर सकता है.

Covid Test : तुरंत कोरोना टेस्‍ट करे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि इस बात पर जोर दिया जाना चाहिए कि कोरोना के मामलों के मौजूदा उछाल के दौरान कोई भी व्यक्ति खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द,स्वाद या गंध, थकान और दस्त की शिकायत करे तो उसे संदिग्ध मानते हुए उसका तुरंत कोरोना टेस्‍ट किया जाना चाहिए. टेस्ट के रिजल्ट को देखते हुए, उन्हें तुरंत आइसोलेशन में रहने सलाह दी जानी चाहिए. ऐसे लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय के आइसोलेशन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News