दिल्ली

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच मोदी सरकार का नया प्लान जल्द 60-70 रुपये लीटर में दौड़ेगी आपकी गाड़ियां

Paliwalwani
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच मोदी सरकार का नया प्लान जल्द 60-70 रुपये लीटर में दौड़ेगी आपकी गाड़ियां
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच मोदी सरकार का नया प्लान जल्द 60-70 रुपये लीटर में दौड़ेगी आपकी गाड़ियां

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल पर लगने वाले उत्‍पाद शुल्‍क में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर बड़ी राहत दी है. वहीं, कुछ राज्‍यों ने दोनों ईंधन पर वैट में कमी कर आम लोगों को अतिरिक्‍त राहत दी है. इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बहुत ज्‍यादा हैं. कई राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अभी भी पेट्रोल का खुदरा मूल्‍य 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार ने खास प्‍लान बनाया है. इसके अमलीजामा पहनने के बाद आपकी कार का ईंधन सिर्फ 60 रुपये लीटर में मिलने लगेगा. आइए जानते हैं कि केंद्र का क्‍या प्‍लान है?

पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों की वजह से सरकार को लगातार आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम किया जाए. इसके लिए एथनॉल ब्लेंडिंग का काम चल रहा है. अब सरकार देश में जल्द फ्लेक्स फ्यूल पेश करने की कोशिशों में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इससे आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से छुटकारा मिल जाएगा और वाहनों के लिए ईंधन 60 रुपये प्रति लीटर में मिलने लगेगा.

‘जल्‍द अनिवार्य होंगे इस खास फ्यूल वाले इंजन’

परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने फ्लेक्‍स फ्यूल का मसौदा तैयार कर लिया है. उन्होने कुछ समय पहले बताया था कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल की निर्भरता को कम करने के लिए नया तरीका ईजाद किया है. उन्‍होंने कहा कि सरकार फ्लेक्स फ्यूल इंजन को अगले कुछ महीनों में अनिवार्य करने जा रही है. ये नियम हर तरह के वाहनों के लिए बनाया जाएगा. सभी ऑटो कंपनियों को आदेश दिए जाएंगे कि वाहनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन का इस्‍तेमाल करें.

क्‍या है फ्लेक्‍स फ्यूल और फ्लेक्‍स फ्यूल इंजन?

अब सवाल ये है कि ये फ्लेक्स फ्यूल क्‍या है? कुछ समय से फ्लेक्स फ्यूल कारों (Flex Fuel Cars) को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. दरअसल, फ्लेक्स फ्यूल के जरिये आप अपनी कार को एथनॉल के साथ मिक्‍स्‍ड फ्यूल के जरिये दौड़ा सकते हैं. फ्लेक्स फ्यूल गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के मिश्रण से बना वैकल्पिक ईंधन है. एक फ्लेक्स इंजन मूल रूप से एक मानक पेट्रोल इंजन ही होता है. इसमें कुछ अतिरिक्त कंपोनेंट्स होते हैं, जो एक से ज्‍यादा ईंधन पर चलते हैं. ये इंजन इलेक्ट्रकिल व्हीकल के मुकाबले कम लागत में बन जाते हैं.

पेट्रोल पंपों पर मिलने लगेगा जैव ईंधन

सरकार जल्द ही फ्लेक्स फ्यूल को लेकर दिशानिर्देशों की घोषणा कर सकती है. कार निर्माताओं को फ्लेक्स फ्यूल इंजन बनाने के लिए बाध्य किया जा सकता है. इसे इलेक्ट्रिकल व्हीकल के मुकाबले ज्‍यादा व्यवाहारिक भी माना जा रहा है. इसलिये मौजूदा फ्यूल पंपों पर पेट्रोल और डीजल के अलावा जैव ईंधन भी मिलेगा. बता दें कि बायो एथनॉल की लागत पेट्रोल के मुकाबले बहुत कम होती है. फ्लेक्स इंजन वाले व्‍हीकल्‍स बायो फ्यूल इंजन वाले वाहनों से काफी अलग होते हैं. बायो फ्यूल इंजन में अलग-अलग टैंक होते हैं. वहीं, फ्लेक्स फ्यूल इंजन में आप एक ही टैंक में कई तरह के फ्यूल डाल सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News