अपराध

नदी के किनारे सिर कटी युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी

Paliwalwani
नदी के किनारे सिर कटी युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी
नदी के किनारे सिर कटी युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी

महासमुंद : महासमुंद के टिटिलागढ़ उपखण्ड के सैंतला प्रखंड के कामरालगा लंथ नदी के किनारे एक शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक शव का सिर गायब है। कहा जा रहा है की नदी किनारे धारदार हथियार से उसका सिर काटकर हत्या की गई है।

पुलिस को सूचना मिलने पर सैंतला थाना के अधिकारी अवनि साहू, बडमाल फांडी अधिकारी मांझी, एसआई संगीता पहुंचे। मौके पर पुलिस टीम और फायरब्रिगेड की टीम ने लाश को बाहर निकाला। मामले की जांच के लिए बलांगीर से साइंटिफिक टीम भी मौके पर पहुंचे।

मौके पर टिटिलागढ़ एसडीपीओ सुरेंद्र नाथ सतपति, टिटिलागढ़ थाना अधिकारी रंजन बरिहा, मुरीबहाल थाना प्रभारी पहुंचे। युवती का सिर रहित शव नदी से बाहर निकाला गया। शव के दोनों पैरों में एक काला धागा भी जुड़ा हुआ है। फ़िलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है और यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News