अपराध

200 करोड़ की वसूली के मास्टरमाइंड का दावा : जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को गिफ्ट की थी लग्जरी कार

Paliwalwani
200 करोड़ की वसूली के मास्टरमाइंड का दावा : जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को गिफ्ट की थी लग्जरी कार
200 करोड़ की वसूली के मास्टरमाइंड का दावा : जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को गिफ्ट की थी लग्जरी कार

मुंबई. देश की राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ की वसूली का रैकेट चलाने वाला मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी सुकेश चंदशेखर ने शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर मीडिया के सामने सनसनीखेज दावे किये. सुकेश से जब पूछा गया कि फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को आपकी तरफ से महंगे गिफ्ट्स दिए गए थे. इस पर सुकेश चंदशेखर ने हामी भरते हुए कहा कि उसने जैकलीन और नोरा को लग्जरी कार और महंगे आइटम्स गिफ्ट्स के रूप में दिए थे.

वहीं, सुकेश के वकील अंनत मालिक ने भी दावा किया कि सुकेश ने फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज और नोरा फतेही को गिरफ्ट में कार दी थी. जैकलीन करीब 8 महीने सुकेश के सम्पर्क में थी. आज सुकेश चंदशेखर, उसकी कथित पत्नी एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल, एक हवाला करोबारी, सुकेश के वकील मोहन व एक अन्य आरोपी को प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को 1 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.

EOW कुछ और गिरफ्तारी कर सकती है

सोमवार को इस मामले में उस अर्जी पर भी सुनवाई होना है, जिसमें जेल में सुकेश ने लीना के साथ मुलाकात करने की इजाजत मांगी है. बता दें की इस मामले में जैकलीन और नोरा से दो-दो बार ED पूछताछ कर चुकी है. ED सूत्रों के मुताबिक ये साफ हो चुका है की सुकेश ने जेकलीन और नोरा को गिफ्ट्स दिए थे, पर सवाल यह है जिसके लिए लगातार ED दोनो फ़िल्म एक्ट्रेस से पूछताछ कर रही है कि आखिर दोनों अभिनेत्रियों ने सुकेश से इतने महंगे गिफ्ट्स क्यों लिये थे? इस मामले में जल्द EOW कुछ और गिरफ्तारी कर सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News