अपराध

प्रेमी ने कोर्ट के टॉयलेट में कर ली खुदकुशी

paliwalwani
प्रेमी ने कोर्ट के टॉयलेट में कर ली खुदकुशी
प्रेमी ने कोर्ट के टॉयलेट में कर ली खुदकुशी

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के प्यार में आत्महत्या की कोशिश की है। सोमवार को लड़की ने कोर्ट में अपना बयान बदल दिया। प्रेमिका की बेवफाई से युवक परेशान हो गया। उसने पुलिस अभिरक्षा में ही टॉयलेट जाने का बहाना बनाया।

जहां उसने ब्लेड से पहले अपना गला रेता, उसके बाद हाथ की नस भी काट ली। उसकी चीखें सुनकर वहां मौजूद चौकीदारों ने उसे तुरंत स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेल ले जाया गया। आरोपी युवक को पहचान मधुबनी के मधवापुर थाना अंतर्गत पिरौखर गांव निवासी छेदी मंडल (32) के रूप में हुई है। बताया गया कि गांव के बगल की ही नाबालिग लड़की (16) को उसने प्रेम जाल में फंसाकर डेढ़ माह तक अपने साथ रखा था।

किशोरी की मां ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसके आधार पर पुपरी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी युगल को पकड़ लिया। 64 के बयान के लिए सोमवार को कोर्ट में पेशी थी। पेशी के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा था।

इसी दौरान उसने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया। इसके बाद चौकीदार उसे शौचालय ले गए। वहां उसने गेट बंद कर लिया और ब्लेड से पहले अपनी गर्दन काटी फिर हाथ ही नस काट ली। बताया गया कि रविवार को पुलिस जोड़े को लेकर थाना आई थी। पुपरी थाने में भी आरोपी ने हाथ काटने की कोशिश की थी। आरोपी ने बताया कि नाबालिग के साथ वह 6 महीने से संबंध में था। पिछले डेढ़ महीने से लड़की उसके साथ रह रही थी।

इस दौरान उसने उसके साथ संबंध भी बनाया। हालांकि, कोर्ट में आने के बाद उसने अपने परिवार के पक्ष में बयान बदल दिया। युवक ने बताया कि उसके परिवार में कोई सदस्य नहीं है। शादी के बाद वह नाबालिग के साथ घर बसाना चाहता था, लेकिन वो बदल गई। इस बात से नाराज होकर वह आत्महत्या कर रहा था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News