अपराध

लव अफेयर : बहा खून, तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की हत्या

paliwalwani
लव अफेयर : बहा खून, तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की हत्या
लव अफेयर : बहा खून, तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की हत्या

ओडिशा. ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में मंगलवार की रात खौफनाक घटना सामने आई है. यहां लव अफेयर को लेकर हिंसक झड़प हो गई, जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुंदरगढ़ सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. घटना के पीछे वजह प्रेम-प्रसंग थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महाराष्ट्र के घुमंतू समूह के अविनाश पवार नाम के व्यक्ति का स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया. पवार ने दो शादियां की थीं और दोनों ही शादियों से उसके बच्चे हैं. स्थानीय लोगों के साथ अविनाश का प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक झड़प शुरू हो गई.

रात करीब 11 बजे जब घुमंतू समुदाय के लोग सोए हुए थे, उसी दौरान हमलावरों ने छुरे से लैस होकर अचानक उन पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अविनाश और एक अन्य महिला घायल हो गई. इसके बाद हमलावरों ने घटनास्थल से भागकर अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों को बंधक बना लिया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया.

आदिवासी समुदाय के दो समूहों के बीच सामूहिक झड़प की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घटनास्थल पर तीन महिलाएं और दो पुरुष मृत मिले हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक टीम को मौके पर तैनात किया गया है.

सदर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें पांच प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) और चार पुलिस प्लाटून शामिल थे. यह टीम हमलावरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पश्चिमी डीआईजी और सुंदरगढ़ एसपी ने स्थिति की निगरानी और मामले की जांच के लिए सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.

पुलिस हमलावरों को पकड़ने और बंधकों को छुड़ाने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि यहां काम के सिलसिले में आए कुछ आदिवासी इस घटना में शामिल हो सकते हैं. हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News