अपराध
नाबालिग से छेड़खानी करने वाले होमगार्ड ने की खुदकुशी
paliwalwani.comमध्य प्रदेश. सतना बस स्टैंड पर तीन दिन पहले नाबालिग से छेड़खानी करने वाले होमगार्ड ने खुदकुशी कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि कल शनिवार रात होमगार्ड को उसके ऑफिस से फोन आया था. रामनगर थाने के उप निरीक्षक एसएल पयासी ने बताया कि शनिवार रात को होमगार्ड लाइन से अच्छे लाल नाम के सैनिक ने सतना आने की सूचना दी. रविवार सुबह ही होमगार्ड का शव फंदे से लटका मिला. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है. बता दे. छेड़खानी के आरोपी रामवतार विशंभर टेकाम निवासी कोलडीहा ने शनिवार रात को पहले शराब पी. फिर परिजनों के साथ खाना खाया. थोड़ी देर बाद सतना होमगार्ड ऑफिस से फोन आया. अधिकारियों ने परिजन से कहा कि रामावतार टेकाम को सुबह सतना भेज दीजिएगा. उसी समय रामवतार का एक भतीजा भी बैठा था. उसने कहा, मैं चाचा को लेकर सतना जाउंगा. इसके बाद सभी सोने चले गए. सुबह करीब 5 बजे सतना जाने के लिए रामवतार को जगाने पहुंचे, तो देखा कि वह फंदे से लटका है. घर के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी. रामनगर थाने की पुलिस रामवतार के घर पहुंची। फिर शव फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है.