Friday, 11 July 2025

महाराष्ट्र

रेव पार्टी पर पुलिस की रेड : मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हीना पांचाल ड्रग्स के साथ पकड़ी गईं

paliwalwani.com
रेव पार्टी पर पुलिस की रेड : मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हीना पांचाल ड्रग्स के साथ पकड़ी गईं
रेव पार्टी पर पुलिस की रेड : मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हीना पांचाल ड्रग्स के साथ पकड़ी गईं

महाराष्ट्र. फिल्म कलाकरों ने रेव पार्टी में मादक सेवन करने का एक रिवाज बना लिया. नशे के चक्कर में कई भोली-भाली लड़की इनके चक्कर में फंस में अपना भविष्य दाव पर लगा लेती हैं. एक ऐसा ही मामला नासिक के इगतपुरी में रेव पार्टी पर रेड के समय पुलिस ने ड्रग्स ले रहे लोगों को पकड़ा किया. इस पार्टी से करीब 22 लोगों को पकड़ा जिसमें प्रमुख रूप से मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हीना पांचाल का नाम भी शामिल हैं. नासिक ग्रामीण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल के साथ शनिवार रात करीब 2 बजे इगतपुरी में रेव पार्टी में छापेमारी की. पुलिस ने हीना के अलावा, एक विदेशी महिला, मराठी और साउथ की फिल्मों में काम करने वाली 5 एक्ट्रेस और दो महिला कोरियोग्राफर सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार होने वाले लोगों में अबू बकर, हनिफ शेख, विशाल मेहता, रोहित अरोड़ा, अकीब खान, पीयूष शेट्टी, अमित लाट, आशीष लाट, राज त्रिवेदी, विशाल मेहता, नीरज सुराणा, रोहित अरोरा, हर्ष शहा, दानिश खान, सर्व राहणार, आरव शर्मा, वरुण बाफना, करिश्मा, चांदनी भठिजा, शीना, प्रीति चौधरी, कौशिकी, श्रुति शेट्टी, रुचिरा नार्वेकर, विदेशी महिला अजहर फरनुद, शनैया कौर, हिना पांचाल, आशिता शामिल हैं. पुलिस ने कैमरे, ट्राइपॉड, कोकीन, हुक्का सहित ड्रग्स और नकदी जब्त की है.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News