चित्तौड़गढ़

सांवलिया जी में 8 दिन में भक्तो ने चढ़ाया 3 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा

Admin
सांवलिया जी में 8 दिन में भक्तो ने चढ़ाया 3 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा
सांवलिया जी में 8 दिन में भक्तो ने चढ़ाया 3 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा

मेवाड़। चित्तौड़गढ जिले के मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी मंदिर में कोरोना काल के बाद खोले गए भंडार में तीन करोड़ से अधिक की राशि का चढ़ावा निकला है। खास बात यह है कि तीन माह के लॉकडाउन के बाद मात्र 18 दिन में यह चढ़ावा निकला। सांवलियाजी में गत 10 अप्रैल को चतुर्दशी पर भंडार खोला गया था। इसके बाद कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में श्रृद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था बंद कर दी गई थी, जो फिर से 28 जून के बाद नई गाइडलाइन के अनुसार शुरू की गई। सांवरिया सेठ की महिमा का बखान इसी बात से किया जा सकता है कि मंदिर खोलने के मात्र 18 दिन में भंडारे से 3 करोड़ 12 लाख से अधिक का चढ़ावा निकला। इसके अतिरिक्त सोने और चांदी के आभूषण भी चढ़ावे में निकले हैं। हर माह की तरह अमावस्या के एक दिन पहले खोले गये भंडारे में मंदिर परिसर में गणना शुरू की गई। जिसमें मंदिर कर्मचारियों के जरिए गणना की गई। आम तौर पर भक्तों के लिए गणना का नजारा बंद होता है, लेकिन सभी के लिए आकर्षण और जिज्ञासा का केंद्र भी बना रहता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News