Tuesday, 22 July 2025

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाला : कुक, ड्राइवर, पीए, OSD को हर महीने मिलती थी 2 करोड़ कमीशन

paliwalwani
छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाला : कुक, ड्राइवर, पीए, OSD को हर महीने मिलती थी 2 करोड़ कमीशन
छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाला : कुक, ड्राइवर, पीए, OSD को हर महीने मिलती थी 2 करोड़ कमीशन

रायपुर. छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ आज ईओडब्ल्यू ने विशेष कोर्ट में लगभग 1200 पन्नों का चौथा पूरक चालान पेश किया है. इस चार्जशीट में लखमा की अहम भूमिका का उल्लेख किया गया है.

ईओडब्ल्यू ने बताया कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आबकारी घोटाले में उनके हिस्से का 64 करोड़ रुपए मिला है, जिसमें 18 करोड़ रुपए की अवैध धनराशि के निवेश और खर्च से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य भी मिले हैं.

शराब घोटाले में चार्जशीट से बड़ा खुलासा कुक, ड्राइवर, पीए, OSD ने कबूला हर महीने 2 करोड़ मिलते थे कमीशन रिश्वत के पैसों से संपत्ति खरीदने का आरोप रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी संपत्ति खुद के लिए 2.24 करोड़ का मकान बनवाया बेटे के लिए 1.4 करोड़ का मकान बनवाया बहू-बेटियों के नाम पर 18 करोड़ का निवेश अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर के साथ बनाया सिंडिकेट कवासी लखमा को 64 करोड़ मिलने का जिक्र कांग्रेस कार्यालय निर्माण के लिए 1.33 करोड़ का भुगतान

  • क्या है शराब घोटाला...? : तत्कालीन भूपेश सरकार में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है.

इसमें रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर अवैध वसूली करता है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर याचिका के आधार पर ED ने 18 नवंबर, 2022 को PMLA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. आयकर विभाग से मिले दस्तावेजों के आधार पर ED ने जांच के बाद 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया था.

ED ने अपनी चार्जशीट में बताया कि किस तरह एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट के ज़रिए आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया. ED ने चार्जशीट में कहा कि 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के ज़रिए शराब बेचने का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त कराया. उसके बाद अधिकारियों, कारोबारियों और राजनैतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के ज़रिए भ्रष्टाचार किया गया, जिससे 2161 करोड़ का घोटाला हुआ. इस मामले में ED ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था.

गौरतलब है कि आज की चार्जशीट से पहले 13 मार्च को शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्पेशल कोर्ट में 3,841 पन्नों का चालान पेश किया था, जिसमें जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत 21 अन्य को आरोपी बनाया गया था. इसमें कवासी लखमा, अनवर ढेबर, अनिल टूटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, छत्तीसगढ़ डिस्टलर, वेलकम डिस्टलर, टॉप सिक्योरिटी, ओम सांई ब्रेवरेज, दिशिता वेंचर, नेस्ट जेन पावर, भाटिया वाइन मर्चेंट और सिद्धार्थ सिंघानिया सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News