Monday, 11 August 2025

उत्तर प्रदेश

बरनावा में हुआ जनपद बागपत की सबसे बड़ी कैंटीन का शुभारम्भ

विवेक जैन
बरनावा में हुआ जनपद बागपत की सबसे बड़ी कैंटीन का शुभारम्भ
बरनावा में हुआ जनपद बागपत की सबसे बड़ी कैंटीन का शुभारम्भ

विवेक जैन

बागपत, उत्तर प्रदेश.

जनपद बागपत के बरनावा स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरनावा में बागपत की सबसे बड़ी कैंटीन का शुभारम्भ हुआ।

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान द्वारा सिरसा से एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरनावा, बागपत, उत्तर प्रदेश में आधुनिक, आकर्षित एसजीएम कैंटीन का अपने कर कमलों द्वारा ऑनलाइन शुभारंभ किया।

कैंटीन के जिम्मेदार अशोक कुमार रतिया ने बताया कि कैंटीन  सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक आम जन मानस के लिए खुली रहेगी। जिसमें समस्त प्रकार का शाकाहारी नाश्ता भोजन उपलब्ध रहेगा। कैंटीन में कोई भी व्यक्ति बच्चों के जन्मदिन, अंगूठी रस्म, शादी की सालगिरह, विवाह शादी के आयोजन, व्यावसायिक बैठक आदि की पार्टी के लिए अपने पसंदीदा भोजन व नाश्ते की बुकिंग करा सकेगा, जिसमें मांसाहारी भोजन को छोड़कर सभी कल्चर का नाश्ता भोजन उपलब्ध रहेगा।

कैंटीन में पार्टी आदि के आयोजन के लिए 200 से लेकर 300 व्यक्तियो के बैठने व खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था है। कैंटीन में डेरा सच्चा सौदा के हर घर में प्रयोग होने वाले उच्च क्वालिटी के उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। इस कैंटीन का मुख्य द्वार सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक बरनावा बिनोली मार्ग की ओर खुला रहेगा।

अशोक कुमार रतिया ने बताया कि यह कैंटीन डेरे के गेट नंबर एक के बराबर में है। इस कैंटीन के शुभारम्भ अवसर पर कैंटीन के जिम्मेदार अशोक कुमार रतिया, डॉ मदन लाल इंसान, डेरे के प्रबंधक प्रीतपाल इंसान, मीडिया के सेवादार रकम सिंह इंसान, इंटरनेशनल अवार्डी, महामहिम राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News