बॉलीवुड

जागते रहो : बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार "प्रेम धवन" की आज पुण्यतिथि

paliwalwani
जागते रहो : बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार "प्रेम धवन" की आज पुण्यतिथि
जागते रहो : बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार "प्रेम धवन" की आज पुण्यतिथि

मित्रो, आज  

दिनांक ७ मई को एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार " प्रेम धवन " की पुण्यतिथि है. आपका जन्म सन १९२३ में अंबाला में हुआ था, पिताजी ब्रिटिश शासन के पुलिस अधीक्षक थे , पिताजी का अक्सर तबादला होता रहता था, इसी के चलते उनका परिवार लाहौर में निवास करने लगा , यहीं से प्रेम धवन ने ग्रेजुएशन पूरा किया  , संगीत में रुचि होने से संगीत का प्रशिक्षण लिया और " i p t a "से जुड़ गए.

जिसके द्वारा प्रस्तुत कई नाटकों में प्रेम धवन ने अपने लिखे गीत - शायरी का खूब इस्तेमाल किया. इसी दौरान उनकी भेंट हुई रवि शंकर साहब से जिनसे प्रेम धवन ने शास्त्रीय संगीत सीखा, रवि शंकर साहब के सहायक शांतिराय बर्मन से नृत्य की शिक्षा ग्रहण की, कुछ दिनो बाद उन्होंने उस समय के संगीत निर्देशक खुर्शीद अनवर के सहायक संगीतकार के रूप में काम शुरू किया पहली फिल्म थी " पगडंडी" 

सन १९४८ में प्रेम धवन ने मुंबई में बतौर गीतकार काम शुरू किया पहली फिल्म रही " जिद्दी " , इसके बाद गीतकार के रूप में उनका केरियर चल पड़ा. फिल्मकार मनोज कुमार जब फिल्म  शहिद भगत सिंह जी के जीवन पर आधारित फिल्म " शहीद" के निर्माण की योजना बना रहे थे, उन्होंने प्रेम धवन जी को  फिल्म के गीत लिखने के साथ साथ संगीत निर्देशन करने का कार्य सौंपा, प्रेम धवन ने दोनो काम सफलता से निभाए. 

इसके पूर्व उन्होंने "गूंज उठी शहनाई" फिल्म में लाजवाब अभिनय किया था, कुल सात फिल्मों में उन्होंने अपनी नृत्य  प्रतिभा का प्रदर्शन किया था  इस तरह, अभिनय, गीतकार, नर्तक, संगीतकार सभी कार्य सफलता से पूर्ण किए. आपके गीतो से सजी कुछ फिल्मे है. वचन, आराम, जागते रहो, जबक, बेजुबान, शोला और शबनम, बड़ा आदमी, प्यार का सागर, सावन, मिस बॉम्बे, तांगे वाली, दस लाख, एक फूल दो माली आदि. 

फिल्म -रात के अंधेरे में तथा पवित्र पापी में गीत लिखने के साथ संगीत निर्देशन भी किया था.  सन १९७१ में उन्हे पंजाबी फिल्म "नानक नाम जहाज है" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त  हुआ था. भारत सरकार द्वारा सन १९७० में उन्हे पद्मश्री से अलंकृत किया गया था. सन २००१ में उनका स्वर्गवास हो गया, उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि, प्रस्तुत है, उनका चित्र मेरे संग्रह से 

सुरेश भीटे _ दिनांक ७ मई २०२४

जीवन परिचय

हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर गीतकार प्रेम धवन का जन्म 13 जून 1923 को अम्बाला में हुआ और लाहौर के एफ़.सी. कॉलेज से स्नातक की शिक्षा पूरी की। मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी इनके सहपाठी थे और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल सीनियर छात्र थे। साहिर लुधियानवी और प्रेम धवन यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता रहे। कॉलेज की पत्रिका में दोनों ने जमकर लिखा। साहिर लुधियानवी ग़ज़ल रचते थे और प्रेम धवन, गीत लिखते थे।

प्रेम धवन (अंग्रेज़ी: Prem Dhawan, जन्म: 13 जून, 1923; मृत्यु: 7 मई, 2001) हिंदी सिनेमा जगत् के मशहूर गीतकार थे। उन्होंने हिन्दी फ़िल्मों के लिये कई मशहूर गीत लिखे। प्रेम धवन ना केवल गीतकार थे, वरन् इन्होंने हिन्दी फ़िल्मों के लिये कुछ फ़िल्मों में संगीत भी दिया, नृत्य निर्देशन भी किया और अभिनय भी किया। प्रेम धवन ने पं.रवि शंकर से संगीत एवं पंडित उदय शंकर से नृत्य की शिक्षा ली। भारत सरकार ने प्रेम धवन को 1970 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News