Friday, 18 July 2025

बॉलीवुड

कांटा लगा गर्ल : मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन

paliwalwani
कांटा लगा गर्ल : मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन
कांटा लगा गर्ल : मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन

'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. इस चौंका देने वाली खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. आज लोगों से लेकर इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हैं. शेफाली अभी सिर्फ 42 साल की थीं.

बताया जा रहा है कि 27 जून की रात को शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद पति पराग त्यागी और अन्य लोग मिलकर उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित हॉस्पिटल ले गए. हालांकि, यहां डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया. इस दुखद की पुष्ट अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने कर दी है.

वहीं, मशहूर सितारों ने अब शेफाली जरीवाला के पुष्टि करना शुरू कर दिया है. जानें मानें एक्टर अली गोनी ने पुष्टि करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आरआईपी शेफाली'.

कई सेलेब्स और शेफाली के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर दुख जताना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस के परिवार के प्रति भी संवेदना प्रकट की है. दूसरी ओर शेफाली के परिवार की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला 2002 में उस वक्त घर-घर में मशहूर हो गईं जब उनका सॉन्ग 'कांटा लगा' रिलीज हुआ. यह गाना इतना हिट हुआ कि शेफाली रातों-रात स्टार बन गई थीं. इसके बाद वह खई म्यूजिक एलबम और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बनीं. शेफाली को 'बिग बॉस 13' और 'नच बलिए 5' जैसे रियलिटी टीवी शोज में भी देखा गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News