Sunday, 07 December 2025

बीकानेर

राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह में दस राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण के साथ 16 साहित्यकारों का हुआ अभिनंदन

Paliwalwani
राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह में दस राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण के साथ 16 साहित्यकारों का हुआ अभिनंदन
राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह में दस राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण के साथ 16 साहित्यकारों का हुआ अभिनंदन

बीकानेर : राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम महर्षि ने मायड़भाषा राजस्थानी के प्रचार-प्रसार एवं सृजन-प्रोत्साहन की दृष्टि से नेम प्रकाशन के इस ‘पुरस्कार-उच्छब’ को अत्यन्त सराहनीय कदम बताया। श्री महर्षि ने कहा कि राजस्थानी भाषा का साहित्य बहुत समृद्ध है तो उसकी संस्कृति विश्ववंद्य है. राजस्थानी की विकास परम्परा पर प्रकाश डालते हुए श्री महर्षि ने कहा कि इस भाषा में हमारी प्रकृति, संस्कृति, तीज-त्योहार, परम्पराएं, रीति-रिवाज से जुड़ा व्यावहारिक ज्ञान संचित है। इस भाषा का लोक साहित्य अत्यंत समृद्ध है। हमें इस भाषा के विविध रूपों को सहेज कर रखना चाहिए। उन्होंने भाषा उच्छब को राजस्थानी भाषा के विकास एवं प्रचार-प्रसार का उम्दा माध्यम बताते हुए आयोजक मंडल की सराहना की.

भाषा-उच्छब के विशिष्ट अतिथि श्री पदम मेहता, सम्पादक माणक मासिक व दैनिक जलते दीप, जोधपुर ने राजस्थानी पत्रकारिता एवं उसके समक्ष चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थानी में काम करना अपनी जड़ों को बचाने जैसा पुण्य कर्म है। उन्होंने कहा कि जो मिठास, जो अपनत्व एवं जो आंतरिक उल्लास का भाव राजस्थानी वार्तालाप में होता है, वह अन्य किसी भाषा में नहीं आ सकता क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है और मातृभाषा हमारी जन्मदात्री माता एवं मातृभूमि की ही तरह हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री रुद्रेश शर्मा, सम्पादक राजस्थान पत्रिका (नागौर संस्करण) ने भाषाओं को मानवीय विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि मातृभाषा व्यक्ति के भावनात्मक विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने राजस्थान-पत्रिका के मायड़भाषा हथाई स्तंभ को आमजन से जुड़ाव का आधार बताया। भव्य समारोह के मंचासीन अतिथि श्री शक्तिसिंह चांपावत़, उप-तहसीलदार डेह; श्री रणवीरसिंह उदावत, सरपंच ग्रामपंचायत डेह; श्री जेठूसिंह चौहान पंचायत समिति सदस्य डेह ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी ने इस भाषा-उच्छब को बहुत लाभकारी बताया।

मंच-संयोजक एवं राजस्थानी साहित्यकार डॉ. गजादान चारण ‘शक्तिसुत’ ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में यह ‘भाषा-उच्छब’ अपनी प्रकृति का एक अकेला कार्यक्रम है, जिसमें एक साथ 16 साहित्यकारों को उनके श्रेष्ठ सृजन हेतु सम्मानित किया जाता है। संपर्णू राजस्थान से ही नहीं वरन प्रवासी राजस्थानी रचनाकारों को भी इस समारोह में पुरस्कृत किया जाता है। इस बार के आयोजन में सम्मानित होने वाले साहित्यकार बीकानेर, जोधपुर, झालावाड़, बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा, पाली, चूरू, नागौर जिलों के रहने वाले हैं, वहीं मुंबई से भी एक रचनाकार को इस समारोह में पुरस्कृत किया गया है। (16 Rajasthani litterateurs were greetedten rajasthani books released)राजस्थानी की विविध विधाओं, यथा कविता, कहानी, उपन्यास, बालकाव्य, बालगद्य के साथ ही युवा साहित्यकार सम्मान, नारी सृजन सम्मान आदि क्षेत्रों में उम्दा सृजन करने वाले कलमकारों को 11000 रूपये, बखाणपाना, स्मृतिचिह्न, राजस्थानी साहित्य, शॉल एवं श्रीफळ प्रदान कर सम्मान किया गया। आयोजन सचिव एवं नेम प्रकाशन के अध्यक्ष श्री पवन पहाड़िया ने बताया कि इस समारोह में श्री रवि पुरोहित बीकानेर (कृति : उतरूं ऊंडै काळजै) को नेमीचंद पहाड़िया पद्य पुरस्कार, महेन्द्र मोदी, मुम्बई (कृति : अध जागी रातां अध सूता दिन) को अमराव देवी पहाड़िया गद्य पुरस्कार, संतोष चौधरी जोधपुर (कृति : रात पछै परभात) को कमला देवी पहाड़िया उपन्यास पुरस्कार, बाबूलाल छंगाणी बीकानेर (कृति : कैवै जिकण नै कैवण दो) को सोहनी देवी सूरजमल पांड््या व्यंग्य पुरस्कार, किशनलाल वर्मा कोटा (कृति : नारदजी की कळजुग जातरा) को मोहनदान गाडण भक्ति काव्य पुरस्कार, दीपसिंह भाटी ‘दीप’ जैसलमेर (कृति : डिंगल रसावळ) को सोहनदान सिंहढायच डिंगल पुरस्कार, मदनगोपाल लढा महाजन बीकानेर (कृति : दादी मां री लाडली) को सिरदाराराम मौर्य बाल साहित्य गद्य पुरस्कार, श्याम महर्षि श्री डूंगरगढ को समग्र योगदान हेतु जुगलकिशोर जैथलिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान, महेन्द्रसिंह छायण बाडमेर (कृति : इण धरती रै ऊजळ आंगण) को छगनमल बेताला युवा पुरस्कार, ओमप्रकाश तंवर चूरू (कृति : संजोग) को पारसमल पांड्या राजस्थानी साहित्य पुरस्कार, डॉ कृ्ष्णा आचार्य बीकानेर (कृति : लाल चूड़ौ) को मैना देवी पांड्या राजस्थानी लेखिका पुरस्कार, वीरेन्द्र लखावत सोजत सिटी (कृति : इमरत संतान) को चण्डीदान देवकरणोत अनुवाद पुरस्कार, शिवचरण सैन शिवा झालावाड़ (कृति : टमरक टूं रे टमरक टूं) को अमितसिंह चौहान राजस्थानी बाल पद्य पुरस्कार, श्रीनिवास तिवाड़ी जोधपुर को गोपालसिंह उदावत वय वंदन पुरस्कार,डॉ. जेबा रसीद जोधपुर (कृति : कदै तांई को) को पारस देवी बेताला राजस्थानी कहाणी पुरस्कार तथा राजस्थानी लोक कलाकार हजारीलाल चूई (डेगाना) को सेठ भंवरलाल बेताला राजस्थानी लोककला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भाषा-उच्छब में श्री लक्ष्मणदान कविया की ‘समय सार सतसई’ एवं ‘गजलां हंदा गोख’, श्री पवन पहाड़िया की ‘छींक, छेती अर छींकी’, डॉ. गजादान चारण की ‘जीवटता री जस जोत’ एवं ‘राजस्थानी साहित्य : साख अर संवेदना’, श्री दीपसिंह भाटी ‘दीप’ की ‘सूरां-पूरां री शौर्यगाथावां’, भंवरलाल कासणिया की ‘दो दुणी पांच’ तथा श्री श्रीनिवास तिवाड़ी की ‘मरुधर री माटी’, ‘तिणकला’ एवं ‘मन में ही रैगी’ आदि कुल 10 राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। मंचासीन अतिथियों ने राजस्थानी के इस सृजन-सातत्य की बारम्बरा सराहना की।

कार्यक्रम में कुंजलमाता सेवासंघ के पूर्व प्रबंधक श्री गोपाल पारीक, आयोजन समिति के उत्साही कार्यकर्ता फतूराम छाबा, साहित्यकार गिरिराज व्यास, रामरतन लटियाल, रामरतन विश्नोई, भा.जी.बी.नि. जायल के दिनेश मीणा, पदमचंद प्रजापत सहित अन्य गणमान्य विद्वानों एवं महानुभावों को सम्मानित किया गया।

आयोजन सचिव श्री पवन पहाड़िया ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके अंतरमन में मायड़भाषा के प्रति जो अगाध सम्मान का भाव है, उसे संपूर्ण राजस्थान के साहित्य सेवक और अधिक प्रगाढ़ता प्रदान करते हैं। उन्होंने मंचासीन अतिथियों सहित सम्मानित साहित्यकारों, प्रायोजकों एवं उपस्थित भाषा-प्रेमियांं का हृदय की अतल गहराइयों से आभार ज्ञापित किया। श्री पहाड़िया ने कहा कि व्यक्ति आते-जाते रहते हैं लेकिन परम्पराएं जिंदा रहनी चाहिए। यह भाषा उच्छब उस दिन अपने मंतव्य को प्राप्त करेगा, जब घर-घर में राजस्थानी भाषा दैनिक व्यवहार का प्रथम माध्यम बनेगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News