Monday, 07 July 2025

भोपाल

26 से खुलेंगे स्कूल : लगेंगी 11 वीं, 12 वीं की क्लासेस : रेस्टोरेंट रात्रि 11 बजे तक खुलेंगे : भीड़ भरे आयोजन अभी नहीं

paliwalwani.com
26 से खुलेंगे स्कूल : लगेंगी 11 वीं, 12 वीं की क्लासेस : रेस्टोरेंट रात्रि 11 बजे तक खुलेंगे : भीड़ भरे आयोजन अभी नहीं
26 से खुलेंगे स्कूल : लगेंगी 11 वीं, 12 वीं की क्लासेस : रेस्टोरेंट रात्रि 11 बजे तक खुलेंगे : भीड़ भरे आयोजन अभी नहीं

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना काल के दौरान बंद हुए स्कूल 26 जुलाई 2021 से खोल दिए जाएंगे. आज सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों को खोलने को लेकर विस्तृत दिशा/निर्देश जारी किए. जुलाई के आखिरी सप्ताह में प्रयोग के तौर पर केवल दो दिन क्लास होगी, वहीं अगस्त के पहले सप्ताह से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दो-दो दिन कक्षाएं लगाई जाएगी. स्कूल खोलने की गाइडलाइन के मुताबिक क्लास के 50 प्रतिशत स्टूडेंट दो दिन आएंगे, वहीं शेष 50 फीसदी स्टूडेंट अगले दो दिन आएंगे. स्कूल में स्टूडेंट को क्लास में एक कुर्सी छोड़कर बैठने साथ मास्क लगाना, सैनेटाइजर का उपयोग के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. बिना पैरेंटेस की अनुमति के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकेगा. बच्चों के स्कूल आने के लिए पैरेंटेस की सहमति आवश्यक होगी. कोरोना समीक्षा बैठक में तय किया गया कि स्कूल खोलने के बारे में अंतिम निर्णय जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां लेंगी. जिन जिलों में कोरोना वायरस का एक भी प्रकरण नहीं है, वहां स्कूल खोल दिए जाएंगे. वही अब रेस्टोरेंट रात्रि 11 : 00 बजे तक खुलेंगे. वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि रेस्टोरेंट अब रात 11 : 00 बजे तक खोले जा सकेंगे। रात्रि 11 : 00 से प्रात : 6 : 00 बजे तक का रात्रि कालीन कर्फ्यू जारी रहेगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने समस्त प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए कि भीड़ भरे आयोजन नहीं किए जाएं. छोटे आयोजनों की अनुमति है पर इनमें कोविड अनुकूल व्यवहार का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News