भोपाल
MP Weather Update : मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी : रेड अलर्ट जारी
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल । जुलाई 2020 का महिना सूखा बीतने के बाद अगस्त 2020 में सावन सी बारिश की झड़ी लगी हुई है। दो मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने के कारण राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में गुरुवार रात से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। नदी-नाले उफान पर है और कई बांधों के भी गेट खोले जा चुके है, सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है। MP Weather Update मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पूरे मानसून सेशन में यह पहला मौका है जब मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नजदीक पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) जबलपुर से होकर गुजर रही है। इन दो सिस्टम के कारण राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बरसात होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बंगाल के इस सिस्टम के मध्यप्रदेश की तरफ आने के कारण इंदौर, होशंगाबाद, सागर, उज्जैन और जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर के अलावा 24 से 25 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम विकसित हो जाएगा। इस सिस्टम से भी ग्वालियर में बारिश के आसार हैं। पुरे, उज्जैन, सागर, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं अतिवृष्टि भी हो सकती है। वहीं, बारिश की वजह से प्रदेश में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसलिए इस दौरान मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है, इसके साथ ही राज्य एनडीआरएफ (छक्त्थ्) और जिला प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है।
MP Weather Update
● इन जिलों में अत्यधित भारी बारिश की चेतावनी (रेड अलर्ट) : होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में।
● इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) : विदिशा, रायसेन, सीहोर,उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह जिलों में।
● इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट) : रीवा, सतना, अनूपपूर, उमरिया, डिंडौरी, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर,नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406