भोपाल
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट : डीए के साथ एरियर देने की तैयारी में सरकार
sunil paliwal-Anil paliwalभोपाल : मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की दिवाली इस बार खास होने वाली है, क्योंकि कर्मचारियों को जल्द ही सरकार की तरफ से दिवाली गिफ्ट मिलने वाला है. क्योंकि प्रदेश सरकार कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की तैयारी में है, इतना ही नहीं सरकार कर्मचारियों को डीए के साथ एरियर देने की तैयारी में भी है, वित्त विभाग ने डीए और एरियर बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है, जल्द ही प्रदेश सरकार बढ़ा हुआ डीए और एरियर कर्मचारियों को भेजेगी. सूत्रों के मुताबिक सरकार भी केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता देना चाहती है, इसलिए सरकार स्तर पर अतिरिक्त बोझ का आंकलन किया जा रहा है। जल्द ही मध्यप्रदेश में भी 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी हो सकता है।
केंद्र सरकार के समान राज्य सरकार भी महंगाई भत्ता बढ़ाती जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। इसके बाद अब मध्यप्रदेश सरकार पर भी दबाव बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक दिवाली से पहले 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाकर शिवराज सरकार सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है।
4 प्रतिशत बढ़ेगा डीए
प्रदेश सरकार कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी में है, दीपावली पर 4% डीए की बढ़ोत्तरी होने पर डीए 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों को 620 रु महीने से लेकर 8558 रु तक फायदा होगा, इसके अलावा एरियर भी मिलेगा, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों को डबल फायदा होगा. बढ़े हुए डीए के साथ सैलरी का भुगतान कर्मचारियों और अधिकारियों को अक्टूबर पेड टू नवंबर 2022 की सैलरी में भुगतान किया जाएगा.
हालांकि इस बात की चर्चा भी तेज है कि डीए का भुगतान दिवाली के पहले ही कर दिया जाए. बताया जा रहा है कि वित्त विभाग की तरफ से 11 अक्टूबर 2022 के बाद यह निर्णय लिया जा सकता है. ऐसे में इस बार यह कहा जा सकता है कि प्रदेश के साढ़े सात लाख से ज्यादा कर्मचारियों की दिवाली धूम-धाम से मनेगी.