भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला, जीतू पटवारी ने सीएम को फर्जी किसान पुत्र कहा
paliwalwani
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने नरेगा के नाम पर देशभर में झूठ फैलाने का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए योजनाओं और महापुरुषों के नाम का दुरुपयोग किया है।
मुख्यमंत्री यह बात भाजपा कार्यालय में आयोजित VB–G रामजी जनजागरण अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और जिला टोली के सदस्य मौजूद रहे।
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें आश्रम जाकर आत्मचिंतन करना चाहिए। इस तरह के बयान उनके व्यक्तित्व को गिराते हैं। जीतू पटवारी ने सीएम को फर्जी किसान पुत्र भी कहा है।
उन्होंने कहा, कल मुख्यमंत्री ने 2026 किसान वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर ट्रैक्टर चलाया और गाय के पास भी गए। लेकिन ट्रैक्टर चलाने वाला हर व्यक्ति किसान नहीं होता, वह ड्राइवर भी हो सकता है। कर्ज लेकर विज्ञापनों में फोटो देना बंद करें। विज्ञापन में खुद को किसान पुत्र बताने का दावा किया जा रहा है, जबकि यह सिर्फ किसान पुत्र का विज्ञापन है। मुख्यमंत्री फर्जी किसान पुत्र हैं।





