भोपाल
अस्थाई कर्मचारियों को जल्द-से-जल्द स्थाई करने की मांग : शिवराज सरकार से कर्मचारी खफा, आचार संहिता का डर
Paliwalwaniभोपाल :
शिवराज सिंह सरकार के खिलाफ कर्मचारी संगठन एक फिर लाभमंद होने लग गए है, उन्हें डर है कि सितंबर या अक्टूबर माह 2023 के पहले सप्ताह में आचार संहिता लग गई तो हमारी मांगो का निराकरण करने वाला कोई नहीं होगा. कर्मचारी अब खुले आम शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करने लग गए. लगभग 2 माह के अंदर भोपाल सहित कई शहरों में सरकारी कर्मचारियों का लगातार प्रदर्शन ने सरकार को डरा दिया.
पालीवाल वाणी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सरकार सितंबर 2023 के बाद कर्मचारियों को कोई बड़ा तोहफा देने की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है. सीएम हाऊस में कर्मचारी संगठनों से मिलकर उन्हें खुश करने की कवायद चल रहीं हैं.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले ज्ञापन
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में नीमच जिले के नगर पालिका, नगर परिषद में काम करने वाले अस्थाई दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने सभी अस्थाई दैनिक भोगी कर्मचारियों को स्थाई किए जाने के संबंधित एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उज्जैन कमिश्नर के द्वारा उन्हें नियमित किए जाने के संबंधित आदेश जारी किया गया है। मगर अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते कई कर्मचारी जो रिटायर्ड हो रहे हैं, उन्हें परमानेंट होने का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए। उच्च अधिकारियों द्वारा जारी आदेश का पालन किया जाए।