ऑटो - टेक
Wroley Posh Electric Scooter : सिंगल चार्ज में 90 km रेंज का दावा, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कितना किफायती है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
26 October 2023 11:00 AM Pushplata
Wroley Posh Electric Scooter : Electric Scooters की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह कम खर्च में ज्यादा लंबी दूरी का तय होना है। ई-स्कूटर के प्रति लोगों के बढ़ते रुझानों को देखते हुए अब तक 50 से ज्यादा कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार चुकी हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं अफोर्डेबल रेंज में मौजूद Wroley Posh के बारे में जो आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में मौजूद है।
कम बजट में लंबी रेंज का विकल्प अगर आप भी तलाश रहे हैं, तो बिना देर किए बतौर विकल्प यहां जान लीजिए Wroley Posh की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
बैटरी पैक और मोटर
वर्ली पोश इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1.8 kW क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने में इस बैटरी पैक को 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
राइडिंग रेंज और स्पीड
राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 90 किलोमीटर की रेंज हासिल होती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक डम्पिंग सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।