ऑटो - टेक

Whatapp New Feature Update : WhatsApp Channel फीचर लॉन्च, अब कैटरीना अक्षय से डायरेक्ट जुड़ सकेंगे यूजर्स

Pushplata
Whatapp New Feature Update : WhatsApp Channel फीचर लॉन्च, अब कैटरीना अक्षय से डायरेक्ट जुड़ सकेंगे यूजर्स
Whatapp New Feature Update : WhatsApp Channel फीचर लॉन्च, अब कैटरीना अक्षय से डायरेक्ट जुड़ सकेंगे यूजर्स

मेटा ने बीते दिनों वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर पेश किया है। इसे केवल भारत ही नहीं बल्कि 150 अन्य देशों के लोग भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का अंदाज बदल जाएगा। इस खास फीचर से केवल सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग तक फायदा उठा सकते हैं। WhatsApp Channel से लोग लाखों लोगों से जुड़ सकते हैं। इसे लॉन्च होने के बाद से वीडियो क्रिएटर प्रभावित हो सकते हैं। आइए वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Channel फीचर क्या है?

एक साथ एक से ज्यादा लोगों से जुड़ने के लिए लोग पहले वॉट्सऐप ग्रुप बनाते थे। लेकिन इसमें 1024 यूजर्स से ज्यादा नहीं जुड़ सकते हैं। इससे अधिक लोगों से बात करने के लिए यूजर्स अलग- अलग ग्रुप्स बनाते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए ही WhatsApp Channel फीचर को लॉन्च किया गया है। अब चैनल बनाकर यूजर्स एक साथ बहुत सारे लोगों से जुड़ सकते हैं। अपने पसंदीदा लोगों से बातचीत भी कर सकते हैं।

कैसे काम करता है ये फीचर

वॉट्सऐप का ये फीचर इस्तेमाल करना बहुत आसान है। किसी भी नाम से एक चैनल बनाकर इसमें वीडियो शेयर कर सकते हैं। अब आपको किसी के साथ कोई वीडियो शेयर करने के लिए फेसबुक या इंस्टाग्राम लिंक की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे डायरेक्ट वॉट्सऐप चैनल पर शेयर कर सकते हैं। इसे देखने के बाद कोई भी डाउनलोड कर पर्सनल चैट में शेयर कर सकेंगे।

पहले से Telegram पर ये फीचर है उपलब्ध

Telegram पर ये फीचर पहले से उपलब्ध है। इस पर कोई भी अपने नाम से चैनल बनाकर फोटो, वीडियो या फाइल्स शेयर कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर ये फीचर अपडेट्स नाम से देखने को मिलेंगे। इसे बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने कुछ बड़ी सेलिब्रिटी से हाथ मिलाया है। इनमें कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, नेहा कक्कड़ और दिलजीत दोसांज शामिल हैं। फिलहाल इन लोगों के चैनल को आप फॉलो कर सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News