ऑटो - टेक
WhatsApp Latest Update: जल्द ही चेंज होगा व्हाट्सप्प का लुक, अब ऐसा दिखेगा व्हाट्सप्प
PushplataWhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप WhatsApp में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp का यूजर इंटरफेस और टॉप App Bar में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई डिजाइन के रिलीज होने के बाद टॉप बार व्हाइट कलर में दिखेगा।
व्हाट्सप्प का पूरा इंटरफ़ेस ग्रीन कलर का होगा
जानकारी के अनुसार एप का इंटरफेस ग्रीन होगा। जबकि प्रोफाइल पिक को वॉट्सऐप लोगो की तरह दिखाने की कोशिश की गई है. हरे रंग को हट्टी से हटाकर अलग-अलग जगहों पर यूज किया गया है।
नई डिजाइन की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.18.18 पर हो रही है। हालांकि फिलहाल यह सभी बीटा टेस्टर को नजर नहीं आ रहा है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने दी है।
गूगल पाले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
नए अपडेट के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नई डिजाइन का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है।
WhatsApp ने हाल ही में इन फीचरों को जारी किया है
बता दें कि हाल ही में WhatsApp ने एचडी वीडियो और HD फोटो सेंड करने का फीचर जारी किया है। अब आप व्हाट्सएप पर एचडी फोटो भेज सकते हैं और 720 पिक्सल यानी एचडी वीडियो भी भेज सकते हैं।