ऑटो - टेक

Vodafone-Idea ने लॉन्‍च किए 30 और 31 दिन वाले दो नए रिचार्ज प्‍लान

Paliwalwani
Vodafone-Idea ने लॉन्‍च किए 30 और 31 दिन वाले दो नए रिचार्ज प्‍लान
Vodafone-Idea ने लॉन्‍च किए 30 और 31 दिन वाले दो नए रिचार्ज प्‍लान

Jio-Airtel के पूरे महीने वाले रिचार्ज प्‍लान आने के बाद से अब VI (वोडाफोन आइडिया) ने भारत में दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। वीआई ने ये दो नए प्‍लान 327 रुपये और 377 रुपये में पेश किया है, जिसकी अलग- अलग वैधता है। साथ ही इसमें वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। आइए जानते हैं इन प्‍लान्‍स में आपको क्‍या खास चीजें मिलेगी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा दूरसंचार प्रदाताओं को ग्राहकों के लिए 30 दिनों की वैधता के साथ कम से कम एक योजना की पेशकश करने के निर्देश के दिए थे। जिसके बाद Jio-Airtel और वोडाफोन आइडिया ने एक महीने वाले प्‍लान की पेशकश कर दी है।

एयरटेल के रिचार्ज प्‍लान

Airtel भी ग्राहकों के लिए इसी तरह के रिचार्ज प्लान पेश किया है। हाल ही में, एयरटेल ने रुपये के 296 रुपये और 319 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। दोनों प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। 296 रुपये का एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ 25GB डेटा प्रदान करता है, जबकि 319 रुपये प्लान एक महीने की वैधता के साथ दैनिक आधार पर 2GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है।

रिलायंस जियों ने भी की थी पेशकश

रिलायंस जियो ने भी 259 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान 1.5GB हाई-स्पीड डेटा की पेशकश करता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एक दिन में 100 एसएमएस दिया जाता है। यह Jio ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

वोडाफोन आइडिया के इन प्‍लान में क्‍या मिलेगा

वीआई की वेबसाइट के अनुसार, नया 327 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान असीमित वॉयस कॉल, दैनिक आधार पर 100 SMS और कुल 25GB डेटा 30 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। जबकि वीआई का नया 337 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS व 28GB डेटा 31 दिनों के लिए देता है। इसके साथ ही वीआई की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं भी मिलती हैं

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News