ऑटो - टेक

Top Mileage Scooters : छप्पर फाड़ माइलेज देते हैं ये 5 सस्ते स्कूटर, कभी नहीं होगी पेट्रोल के दाम की टेंशन!

Paliwalwani
Top Mileage Scooters : छप्पर फाड़ माइलेज देते हैं ये 5 सस्ते स्कूटर, कभी नहीं होगी पेट्रोल के दाम की टेंशन!
Top Mileage Scooters : छप्पर फाड़ माइलेज देते हैं ये 5 सस्ते स्कूटर, कभी नहीं होगी पेट्रोल के दाम की टेंशन!

Top Mileage Scooters : स्कूटर चलाने का खर्च दो स्थितियों में कम हो सकता है, या तो पेट्रोल की कीमत कम हो जाए या फिर आपका स्कूटर ज्यादा माइलेज देने लगे. अब पेट्रोल की कीमतों को कम करना तो आम आदमी के बस की बात नहीं है लेकिन ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर आम आदमी खुद से खरीद सकता है. ऐसे में अगर आप ज्यादा माइलेज वाले किसी स्कूटर की तलाश में हैं तो आपकी यह तलाश यहां खत्म हो सकती है क्योंकि हम आपके लिए देश में मौजूद सबसे ज्यादा माइलेज वाले 5 स्कूटर्स की जानकारी लेकर आए हैं.

1. YAMAHA FASCINO HYBRID 125

इसमें 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप आता है, जिसकी मदद से यह लगभग 68 kmpl तक का माइलेज दे पाता है. यह 8.2PS/10.3Nm पावर आउटपुट देता है. स्कूटर की कीमत 76,600-87,830 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

2. YAMAHA RAYZR 125

यह काफी स्पोर्टियर स्कूटर है, इसमें भी 125cc इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप मिलता है, जिससे मदद से यह भी करीब 68 kmpl कर का माइलेज दे पाता है. इसकी कीमत 80,730-90,130 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह पांच वेरिएंट्स में आता है.

3. SUZUKI ACCESS 125

इसमें 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो करीब 64 kmpl का माइलेज ऑफर करता है. स्कूटर की कीमत 77,600-87,200 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5-लीटर की है.

4. TVS JUPITER

इसमें intelliGO आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ 110cc इंजन आता है, जो लगभग 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी कीमत करीब 70-85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

5. HONDA ACTIVA 6G

इसकी कीमत 73,086 रुपये से 76,587 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो करीब 60 kmpl का माइलेज ऑफर करता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News