ऑटो - टेक

Top 3 Best Hatchbacks : टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक जो अगस्त 2022 में देश की बेस्ट सेलिंग, पढ़ें कीमत के साथ सेल्स रिपोर्ट

Pushplata
Top 3 Best Hatchbacks : टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक जो अगस्त 2022 में देश की बेस्ट सेलिंग, पढ़ें कीमत के साथ सेल्स रिपोर्ट
Top 3 Best Hatchbacks : टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक जो अगस्त 2022 में देश की बेस्ट सेलिंग, पढ़ें कीमत के साथ सेल्स रिपोर्ट

Maruti Baleno अगस्त 2022 की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक कार बनकर सामने आई है। इस कार की बिक्री बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ के इसके अपडेट वर्जन का जिसे कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है। इस नए अपडेट के चलते ये कार अपनी बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ पहले पायदान पर कायम हो चुकी है। इस कार की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त महीने में इस प्रीमियम हैचबैक को 18,418 लोगों ने खरीदा है जबकि एक साल पीछे जाकर देखने पर अगस्त 2021 में इस कार की 15,646 यूनिट की बिक्री हुई थी। मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप मॉडल में इस कार की कीमत 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो के के बाद दूसरे और तीसरे नंबर की बात करें तो दूसरे नंबर पर Hyundai Motors की hyundai Elite i20 रही है जिसे इस महीने में 7,558 लोगों ने खरीदा है जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने इसकी 7,340 यूनिट को बेचा था। इस प्रीमियम हैचबैक ने एक 2021 से 2022 तक एक साल के अंदर 3 प्रतिशत की मामूली बढ़त हासिल की है।

हुंडई आई20 की कीमत के बारे में बात करें तो इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.7 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल में जाने पर कीमत 11.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। Tata Motors की Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में तीसरे नंबर पर आई है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक है। इस कार की बिक्री में 2021 से लेकर 2022 के दौरान 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

टाटा अल्ट्रोज की बिक्री पर नज़र डालें तो अगस्त 2022 में इस कार की कुल 4,968 यूनिट बिकी हैं जबकि पिछले साल यानी अगस्त 2021 में लोगों ने इसकी 6,175 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई इस बड़ी गिरावट के बाद भी ये कार तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है। टाटा अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप वेरिएंट में कीमत 10.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News