ऑटो - टेक

Top-10 Best Selling Cars : Creta-Brezza नहीं, यह किफायती SUV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली है

Paliwalwani
Top-10 Best Selling Cars : Creta-Brezza नहीं, यह किफायती SUV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली है
Top-10 Best Selling Cars : Creta-Brezza नहीं, यह किफायती SUV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली है

सर्वाधिक बिकने वाली टाटा SUV

जनवरी में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Tata Motors की Tata Nexon रही है. जनवरी में कंपनी ने 13,816 Nexons की बिक्री की।

नेक्सॉन की बिक्री 68 फीसदी बढ़ी

पिछले साल की तुलना में जनवरी 2021 में 8,225 Nexon की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 68% की बढ़ोतरी हुई है।

दिसंबर में शानदार बिक्री

जनवरी में ही नहीं, उससे पहले भी दिसंबर 2021 में Tata Nexon की बिक्री जबरदस्त रही थी। तब कंपनी ने 12,899 Nexons की बिक्री की थी।

 टाटा पंच भी लिस्ट में

टाटा मोटर्स ने टाटा पंच को माइक्रो-एसयूवी कैटेगरी में 2021 में लॉन्च किया, जिससे एसयूवी सेगमेंट में बड़ा फर्क पड़ा। जनवरी में इसकी बिक्री भी जबरदस्त रही।

टाटा पंच 10वें नंबर पर

टाटा पंच ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में नई एंट्री की है। जनवरी में इसकी 10,027 यूनिट्स बिकी हैं। कंपनी ने इसे 5 महीने पहले ही लॉन्च किया है।

वेन्यू लिस्ट में सेल्टोस

टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में Tata Nexon के बाद Kia Seltos 7वें और Hyundai Venue 8वें नंबर पर है. वहीं, एसयूवी सेगमेंट में यह दूसरी और तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। जनवरी में सेल्टोस की बिक्री 11,483 यूनिट और वेन्यू की 11,377 यूनिट रही।

नेक्सन कीमत

टाटा नेक्सन की कीमत करीब 7.39 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एक लीटर पेट्रोल में 21.5 किमी का माइलेज देती है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News