ऑटो - टेक

मेटा से निकाले जाएंगे हजारों कर्मचारी, मार्क जुकरबर्ग का बड़ा फैसला, एक झटके में बेरोजगार होंगे लोग

Pushplata
मेटा से निकाले जाएंगे हजारों कर्मचारी, मार्क जुकरबर्ग का बड़ा फैसला, एक झटके में बेरोजगार होंगे लोग
मेटा से निकाले जाएंगे हजारों कर्मचारी, मार्क जुकरबर्ग का बड़ा फैसला, एक झटके में बेरोजगार होंगे लोग

Meta Layoff 2025 News: Meta ने साल 2025 की शुरुआत में ही अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने मंगलवार (14 जनवरी 2025) को यह जानकारी दी कि‘सबसे कम परफॉर्मेंस’ वाले करीब 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर देगी। CEO मार्क ज़ुकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) ने भी भविष्य में होने वाले अतिरिक्त जॉब कट को लेकर कर्मचारियों को चेतावनी दी है और परफॉर्मेंस को बेहतर करने की बात कही है।

ज़ुकरबर्ग ने जोर देते हुए कहा, ‘मैंने परफॉर्मेंस मैनेजमेंट का स्तर बढ़ाने और कम प्रदर्शन करने वालों को तेजी से बाहर करने का फैसला लिया है। आने वाला साल “गंभीर” होगा।

जुकरबर्ग ने यह भी लिखा, “हम आम तौर पर उन लोगों को मुश्किल से रखते हैं जो एक साल के दौरान अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर रहे हैं,” लेकिन अब हम इस साइकल के दौरान ज्याजदा एक्सटेंसिव परफॉर्मेंस-बेस्ड कटौती करने जा रहे हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर Meta का फोकस

गौर करने वाली बात है कि 30 सितंबर 2024 को मेटा ने 72000 से ज्यादा लोगों को कंपनी से निकाला था। दूसरी टेक कंपनियों की तरह ही मेटा भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में निवेश करने पर ध्यान दे रही है। जुकरबर्ग ने पहले ही AI इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अरबों रुपये लगा दिए हैं और इस साल इसमें इजाफा होने की उम्मीद है।

गौर करे वाली बात है कि साल 2022-23 में भी मेटा ने दुनियाभर में छंटनी की थी। साल 2022 में कई रीस्ट्रक्चर प्लान करते हुए कंपनी ने करीब 11000 लोगों को नौकरी से निकाला था। वहीं 2023 को ‘Year of Efficiency’ करार देते हुए कंपनी ने 10000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था।

हाल ही में, मेटा ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसमें अपने अमेरिकी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम (U.S. fact-checking program) को खत्म करना और रूढ़िवादी पुशबैक (conservative pushback) के जवाब में इमिग्रेशन और लिंग पहचान जैसे संवेदनशील विषयों पर प्रतिबंधों में ढील देना शामिल है।

बता दें कि सबसे पहले Bloomberg News ने मेटा से हो रहे इस लेटेस्ट लेऑफ की जानकारी दी थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News