ऑटो - टेक
भारत में लॉन्च होने जा रही हैं ये शानदार कारें, सजेगा कारो का बाजार
PaliwalwaniKia Carens
Kia भारत में अपनी 4th नई SUV ‘Carens’ को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी फरवरी में इसे लॉन्च करेगी। हांलाकि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है। आपको बता दें कि कंपनी ने 14 जनवरी को Carens की बुकिंग खोली। अब तक इसे 7738 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। ग्राहक इस गाड़ी को किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और किआ इंडिया के किसी भी अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये की राशि से बुकिंग कर सकते हैं। Kia Carens को फैमिली को ध्यान में रखते हए डिजाइन किया है। फीचर की बात करें तो नई Carens में 10.25 का एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम के साथ 8 स्पीकर वाला BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा। इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, हाईलाइन टीपीएमएस और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। Kia Carens में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन, और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 6/7 सीटर ऑप्शन में आपको मिलेगी । यह तीन इंजन ऑप्शन में आपको मिलेगी जिसमें मैन्युअल AT गियरबॉक्स शामिल हैं।
MG ZS EV
नये साल में एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कार ZS EV में कई बड़े अपडेट होने जा रहे हैं। इसे अलगे महीने ;लॉन्च किये जाने की पूरी सम्भावना है। साल 2020 में एमजी ने पहली बार ZS EV को लॉन्च किया था। इस बार इस गाड़ी में बड़ी बैटरी मिलेगी, जिससे ज्यादा रेंज भी मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें अब 51kWH की यूनिट दी जा सकती है जोकि फुल चार्ज में 480 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा फेसलिफ्ट ZS EV में नई LED यूनिट्स, अपडेटेड फ्रंट और रिअर बंपर, नए अलॉय व्हील्स और नई ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच की टचस्क्रीन भी देखने को मिल सकती है। MG ZS EV एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार है जोकि काफी अच्छे फीचर्स से लैस है और इसकी परफॉरमेंस भी निराश होने का मौका नहीं देती।
Audi Q7
फरवरी महीने में ही ऑडी अपनी Q7 का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे 03 फरवरी को लॉन्च करेगी । आपको बता दें कि इसकी ऑऩलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। नई Q7 में एक्सटीरियर में भी कई बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे जो इसे अपने मॉडल से काफी बेहतर लुक देंगे। इसके अलावा इस गाड़ी के इंटीरियर में भी काफी बदलाव किया गया है। नई Q7 में 3.0 वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जोकि 340bhp की पावर देगा। इसके अलावा इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, एडप्टिव एयर सस्पेंशन का फीचर मिलेगा।