ऑटो - टेक

Samsung Galaxy M13 5G : भारत में 5 जुलाई को होगा लॉन्च

Paliwalwani
Samsung Galaxy M13 5G : भारत में 5 जुलाई को होगा लॉन्च
Samsung Galaxy M13 5G : भारत में 5 जुलाई को होगा लॉन्च

Samsung भारतीय मार्केट में 5 जुलाई को एक नया फोन लॉन्च करेगा। यह फोन Galaxy M-सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। हालांकि, इस पोस्ट में कंपनी ने फोन का नाम नहीं बताया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह फोन Samsung Galaxy M13 5G हो सकता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी SoC दिए जाने की उम्मीद है। इसके तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में आने की उम्मीद है। यह 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

ट्विटर पर एक टीजर वीडियो के जरिए Samsung ने देश में एक नए Galaxy M-सीरीज स्मार्टफोन के आने की घोषणा की। पोस्ट के अनुसार, इस फोन को 5 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक मॉनीकर की पुष्टि नहीं की है। अगर फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M13 5G के स्पेसिफिकेशन्स इससे पहले कई बार लीक हो चुके हैं। इस फोन को पहले फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमिशन (FCC) सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर मॉडल नंबर SM-M135M के साथ देखा गया था। इसके ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy M13 5G के संभावित फीचर्स 

Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर भी दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल दिया गया है। साथ ही फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिए जाने की उम्मीद है। इसमें वर्चुअल रैम फीचर दिया जा सकता है। इसकी स्टोरेज को को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News