ऑटो - टेक

Royal Enfield की नई Bullet 350 और Hunter 350

Paliwalwani
Royal Enfield की नई Bullet 350 और Hunter 350
Royal Enfield की नई Bullet 350 और Hunter 350

नई दिल्ली : रॉयल एनफील्ड के लिए साल 2022 काफी दिलचस्प और व्यस्त रहने वाला है. भारतीय मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए कंपनी ने कई सारी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने का प्लान बनाया है जिनमें से पहली Scram 411 भारत में पेश की जा चुकी है. अब रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बहुत जल्द संभावित रूप से सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 (Hunter 350) लॉन्च करने वाली है, इसके अलावा नई जनरेशन बुलेट 350 (Bullet 350) भी इसी साल लॉन्च होने वाली है. हाल में इन दोनों मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान चेन्नई की सड़कों पर साथ में देखा गया है. ये कोई नई बात नहीं है, कंपनी की कई नई मोटरसाइकिल टेस्टिंग के समय लगातार भारत में देखी जा रही हैं.

फिलहाल टेस्टिंग के दौर में बाइक

ताजा जानकारी के मुताबिक नई जनरेशन बुलेट को हाल में पहली बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है. इसके साथ ही नई मोटरसाइकिल को लेकर लगाए जा रहे सभी कयास अब पुष्टि में बदल गए हैं. हालांकि फिलहाल ये बाइक टेस्टिंग के दौर में है और इसके लॉन्च में अभी कुछ समय लगने वाला है. इस टेस्ट मॉडल को देखते ही आप मौजूदा मॉडल और नए मॉडल में फर्क समझने लगते हैं. सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी डबल-क्रैडल फेम है जिसपर इंजन लगा हुआ है. ये मॉडल नए हेडलैंप और टेललैंप के साथ दिखा है जो काफी स्टाइलिश हैं. क्रोम का काफी सारा काम देखने को मिला हे, वहीं नई सिंगल पीस सीट और इसका पिछला फेंडर पुराने मॉडल वाला ही है.

349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन

क्लासिक स्टाइल वाली नई जनरेशन बुलेट 350 को सिर्फ किक स्टार्ट वेरिएंट में ही लॉन्च किया जा सकता है. नई बाइक के साथ 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है जो 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक अबजॉर्वर्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले हिस्से में डिस्क और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक्स के साथ बाइक को सिंगल-चैनल एबीएस दिया जा सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News