ऑटो - टेक

Nexon EV की सांसे अटकाने आई 11 लाख की कार

paliwalwani
Nexon EV की सांसे अटकाने आई 11 लाख की कार
Nexon EV की सांसे अटकाने आई 11 लाख की कार

Tata Punch EV: टाटा मोटर्स ने आखिरकार भारतीय बाजार में पंच ईवी (Tata Punch EV) को लाॅन्च कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक ऑप्शन में 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाॅन्च हुई है. इसके टाॅप वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Punch EV अपने सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक माइक्रो-एसयूवी है. इसका डिजाइन हाल ही में लाॅन्च हुई Nexon EV से प्रेरित है. कंपनी ने इसे मीडियम और लाॅन्ग रेंज ऑप्शन में लाॅन्च किया है जो फुल चार्ज पर क्रमश: 315 किलोमीटर और 415 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है.

पंच ईवी की शुरुआती कीमत इसके पेट्रोल माॅडल से 5 लाख रुपये अधिक है, जबकि यह टाटा की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी से 2.3 लाख रुपये अधिक महंगी है. पंच ईवी के लॉन्ग रेंज वर्जन में अतिरिक्त 50,000 रुपये देकर 7.2 किलोवाट एसी चार्जर को खरीदा जा सकता है.

पंच ईवी के मीडियम रेंज माॅडल में 25 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इस माॅडल में 82 PS की पाॅवर और 114 Nm का टाॅर्क मिलता है. इसमें 110 किमी/घंटा की टाॅप स्पीड मिलती है. वहीं फुल चार्ज पर इसकी रेंज 315 किलोमीटर है. वहीं, लाॅन्ग रेंज माॅडल में 35 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है, इस माॅडल में 122 PS की पावर और 190 Nm का टाॅर्क मिलता है. लाॅन्ग रेंज माॅडल में 421 km की ड्राइव रेंज मिलती है. जबकि इसकी टाॅप स्पीड 140 किमी/घंटा की है.

चार्जिंग की बात करें तो पंच ईवी 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी पैक को केवल 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. घर पर चार्जिंग के लिए, पंच ईवी के साथ 7.2 किलोवाट और 3.3 किलोवाट के एसी चार्जर का विकल्प दिया गया है.

अगर फीचर्स की बात करें तो पंच ईवी के केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-कंट्रोल पैनल के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, टीवी शो/मूवी देखने के लिए आर्केड.ईवी, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ भी मिलता है.

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. कंपनी अगले महीने से पंच ईवी की डिलीवरी शुरू करेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News