ऑटो - टेक

डाउन हुआ इंस्टाग्राम : ऐप्प हो रहा क्रेश, #InstagramDown कर रहा ट्रेंड

Paliwalwani
डाउन हुआ इंस्टाग्राम : ऐप्प हो रहा क्रेश, #InstagramDown कर रहा ट्रेंड
डाउन हुआ इंस्टाग्राम : ऐप्प हो रहा क्रेश, #InstagramDown कर रहा ट्रेंड

नई दिल्ली। रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन यूजर्स ने दावा किया कि फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम डाउन है और लोगो को एप्प क्रैश का सामना करना पद रहा है । बहुत से लोग इसे अपने प्राइमरी कम्युनिकेशन ऐप के रूप में उपयोग करते हैं, वहीं कुछ इस पर स्मॉल बिजनेस चलाते हैं। ऐप के डाउन होने पर इसके फीचर को इस्तेमाल करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है।

ट्विटर पर हो रही शिकायत

बता दें कि कुछ महीनों से इंस्टाग्राम को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी शिकायते साझा की है।

#InstagramDown हो रहा है ट्रेंड

इंस्टाग्राम यूजर्स ने ट्विटर पर हैशटैग #इंस्टाग्रामडाउन रोल आउट करना शुरू कर दिया, जो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।

एक यूजर ने ट्विटर पर कहा कि @instagram जब मैं इसे खोलने की कोशिश करता हूं तो ऐप क्रैश हो जाता है और मेरे फोन की होम स्क्रीन पर वापस चला जाता है। इसलिए मैं यहां(ट्विटर पर) यह देखने आया था कि क्या इंस्टाग्राम ऐप डाउन है ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News