ऑटो - टेक

Android फोन से iPhone में WhatsApp चैट ऐसे करें ट्रांसफर, जानें ये आसान तरीका

Pushplata
Android फोन से iPhone में WhatsApp चैट ऐसे करें ट्रांसफर, जानें ये आसान तरीका
Android फोन से iPhone में WhatsApp चैट ऐसे करें ट्रांसफर, जानें ये आसान तरीका

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर जारी कर दिया है। अब व्हाट्सऐप यूजर्स ऐंड्रॉयड डिवाइस से आईफोन पर अपनी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कर सकते हैं। अभी तक अगर कोई यूजर ऐंड्रॉयड फोन से आईफोन पर स्विच करता था तो व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री iOS पर ट्रांसफर नहीं होती थी। लेकिन अब ‘Move to iOS’ ऐप के साथ यूजर्स अब अपनी चैट हिस्ट्री नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

द्वारा रिलीज किया गया ट्रांसफर टूल काफी आसान है। खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो पहली बार iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप का सारा डेटा एक बार में ट्रांसफर नहीं होगा। यूजर्स की पेमेंट हिस्ट्री और कॉल हिस्ट्री ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। आपको बताते हैं कि किस तरह आप अपने व्हाट्सऐप डेटा को आसानी से ऐंड्रॉयड फोन से आईफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपना आईफोन अपडेट कर लें

चैट ट्रांसफर का प्रोसेस शुरू करने से पहले, सुनिश्चित कर लें कि आपका आईफोन लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो। ध्यान रहे कि iOS 15.5 से पुराने वर्जन पर यह फीचर सपोर्ट नहीं करता। आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस, पावर सोर्स से कनेक्टेड हों और एक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड हों।

स्टेप 2: अपने ऐंड्रॉयड फोन पर ‘Move to iOS’ ऐप डाउनलोड करें

Google Play Store पर जाएं और अपने फोन पर ‘Move to iOS’ ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप्लिकेशन से नए आईफोन पर डेटा ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी।

स्टेप 3: इसके बाद ‘Move to iOS’ ऐप से डेटा ट्रांसफर करना शुरू कर सकते हैं।

Move to iOS ऐप को अपनी ऐंड्रॉयड डिवाइस पर खोलें और स्क्रीन पर मिलने वाले दिशा-निर्देशों को फॉलो करें। इसके बाद आपसे एक कोड एंटर करने को कहा जाएगा। यह कोड आपको अपने आईफोन में iOS Setup Assistant के ‘Move Data from Android’ ऑप्शन में मिलेगा। एक बार कोड को एंटर करने के बाद Continue पर टैप करें और फिर से ऑन-स्क्रीन दिशा-निर्देशों का पालन करें।

स्टेप 4: अब Transfer Data स्क्रीन पर ‘WhatsApp’ सिलेक्ट करें।

अब आपकी पुरानी ऐंड्रॉयड डिवाइस पर ‘Start’ बटन पर टैप करें और तब तक इंतजार करें जबतक कि व्हाट्सऐप नई डिवाइस पर ट्रांसफर के लिए डेटा तैयार करता है। बैकअप पूरा होने के बाद आप ऑटोमैटिकली अपनी पुरानी डिवाइस से लॉगआउट हो जाएंगे।

इसके बाद ‘Move to iOS’ ऐप पर वापस जाने के लिए Next पर टैप करें और फिर डेटा ट्रांसफर शुरू करने के लिए ‘Continue’ पर टैप करें। ट्रांसफर पूरा होने के बाद अपने नए आईफोन में ऐप स्टोर से WhatsApp डाउनलोड और इंस्टॉल करें। उसी नंबर से लॉगइन करें जिसे आप अपने पुराने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर रहे थे। नई डिवाइस पर ऐक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी करें और इसके बाद आपको अपने आईफोन पर व्हाट्सऐप चैट डेटा दिख जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News