ऑटो - टेक

सावधान : Samsung मोबाइल फ़ोन यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी, हैकर्स कर सकते है डाटा चोरी

Paliwlawani
सावधान : Samsung मोबाइल फ़ोन यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी, हैकर्स कर सकते है डाटा चोरी
सावधान : Samsung मोबाइल फ़ोन यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी, हैकर्स कर सकते है डाटा चोरी

टेक. सरकार के साइबर सिक्‍योरिटी वॉचडॉग- ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम' (CERT-in) ने सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। इसमें उन सैमसंग डिवाइसेज के सिक्‍योरिटी इशू का जिक्र है, जो एंड्रॉयड 11, 12, 13 और 14 पर चलते हैं। आसान भाषा में समझाया जाए, तो सैमसंग के कई स्‍मार्टफोन्‍स में खामियां हैं और अटैकर आपकी जानकारी के बिना स्‍मार्टफोन में सेंध लगाकर सेंसटिव डेटा चुरा सकता है।  

खास यह है कि सैमसंग की फ्लैगशिप डिवाइसेज भी लिस्‍ट में शामिल हैं, जिन्‍हें टार्गेट किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज, गैलेक्सी जेड फ्लिप5, गैलेक्सी जेड फोल्ड5 आदि डिवाइसेज के साथ सिक्‍योरिटी इशू का पता चला है। 

आपको भी हो सकता है ये खतरा

CERT-in की वेबसाइट में बताया गया है कि अगर हमलावर किसी सैमसंग डिवाइस को टार्गेट करता है तो वह सिम पिन एक्सेस कर सकता है। ब्रॉडकास्ट भेज सकता है। सिस्‍टम का टाइम बदल सकता है जिससे नॉक्स गार्ड लॉक को बायपास करना आसान हो जाता है। ऐसा करने के बाद आपके स्‍मार्टफोन से कई जानकारियां उड़ाई जा सकती हैं। 

ध्‍यान देने वाली बात है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 स्‍मार्टफोन को Android 14 का अपडेट मिल गया है। फ‍िर भी वह  लिस्‍ट में शामिल है। सैसमंग यूजर्स को सलाह दी गई है कि वह अपने स्‍मार्टफोन को फटाफट से अपडेट कर लें। साथ ही जब फ्यूचर में कोई सिक्‍योरिटी अपडेट आए तो उसे फौरन अपने फोन में इंस्‍टॉल कर लें। अगर आपकी डिवाइस अप टू डेट नहीं है तो इंटरनेट पर या फोन में आने वाले अनजान लिंक्‍स को खोलने से बचें। 

गौरतलब है कि इंटरनेट पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आमतौर पर एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स को सेफ माना जाता है, लेकिन अटैकर्स ने इनमें सेंध लगाने की रास्‍ते भी तलाश लिए हैं। इसीलिए स्‍मार्टफोन कंपनियां समय-समय पर डिवाइस से जुड़े अपडेट लाती रहती हैं। 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News