ऑटो - टेक

Amazon-Flipkart Festive Sale : 30,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे बाइक और स्कूटर, फटाफट चेक करे शानदार डील्स

Pushplata
Amazon-Flipkart Festive Sale : 30,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे बाइक और स्कूटर, फटाफट चेक करे शानदार डील्स
Amazon-Flipkart Festive Sale : 30,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे बाइक और स्कूटर, फटाफट चेक करे शानदार डील्स

Amazon-Flipkart Sale: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी डिस्काउंट स्कीम्स लेकर आ चुकी हैं। शोरूम्स पर अभी से लाइन लगने लगी है। लेकिन इस बार असली फायदा ऑनलाइन खरीद में देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस साल भी Amazon-Flipkart सेल शुरू हो चुकी है।

इस सेल में पेट्रोल बाइक्स और स्कूटरों के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। प्रोडक्ट और स्कीम के हिसाब से ये डिस्काउंट 20,000 रुपये से भी ऊपर जा चुका है। इतना ही नहीं कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर तो 50% के डिस्काउंट पर भी उपलब्ध हैं ।

स्कूटरों पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Flipkart पर चल रही सेल बिग बिलियन डेज में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर और ओला इलेक्ट्रिक समेत कई कंपनियों के स्कूटरों पर 10,000 से 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ओला इलेक्ट्रिक की S1 X सीरीज पर इस सेल में 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा है। इस स्कूटर में 2 kWh की बैटरी पैक दिया है  जिसकी एक्स शोरूम कीमत 74,999 रुपये है वो इस सेल में आपको यह 67,999 रुपये तक की कीमत में  रहा है।

इसके अलावा ओला के 3 kWh वाले वेरिएंट को इस वक्त 77,999 रुपये में लिया जा सकता है जबकि इसकी एक्स शोरूम कीमत 87,999 रुपये है। वहीं  फ्लिपकार्ट कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 5% तक का एक्स्ट्रा  ऑफ भी दे रहा है। ओला के S1 Pro और S1 AIR पर Amazon के ग्रेट इंडिया फेस्टिवल में 16 से 19 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर पर ऑफर

इस समय देश में ऑनलाइन बिक्री ट्रेंड में है और इस मौके का फायदा हीरो मोटोकॉर्प भी उठा रही है । Amazon और Flipkart  पर इस समय हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटर्स  पर तगड़ा डिस्काउंट चल रहा है। ये डिस्काउंट ऑनलाइन कंपनियां और कुछ बैंक मिलकर ऑफर करते हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को ही मिल रहा है। हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर जूम एलएक्स की एक्स शोरूम कीमत 70,984 रुपये है, लेकिन Amazon इस स्कूटर को 57,884 तक में लिया जा सकता है।

इसी तरह से कंपनी की प्रीमियम बाइक मैवरिक 440 पर करीब 30,000  रुपये तक की छूट मिल रही है। यही नहीं कंपनी की सबसे किफायती बाइक HF डीलक्स (किक स्टार्ट) को सिर्फ 50,770 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लिया जा सकता है।

टीवीएस और बजाज के टू-वीलर्स पर भी कई अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं। कुछ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स  पर 50 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का ऑफर कंपनियां कर रही हैं। Amazon सेल में Green Invicta अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 50% से ज्याद का डिस्काउंट दे रही है, कंपनी का 95,000 रुपये की कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 53% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News