ऑटो - टेक

5G Service Benefits: 5G सेवा शुरू होने से यूजर्स को होंगे ये 5 बड़े फायदे!, आप भी जरूर जानें

Pushplata
5G Service Benefits: 5G सेवा शुरू होने से यूजर्स को होंगे ये 5 बड़े फायदे!, आप भी जरूर जानें
5G Service Benefits: 5G सेवा शुरू होने से यूजर्स को होंगे ये 5 बड़े फायदे!, आप भी जरूर जानें

बीते शनिवार, 1 अक्टूबर को भारत में 5जी सर्विस का ऐलान कर दिया गया। इस दौरान तीनों प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपनी-अपनी 5जी सर्विस को लोगों के बीच पेश किया। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने 5जी सर्विस को अलग-अलग तरह से पेश किया है। सरकार ने इस सर्विस को सबसे पहले 13 शहरों में शुरू करने का ऐलान किया है। ऐसे में सवाल ये आता है कि हालांकि, इसके अलावा एक और सबसे बड़ा सवाल ये है कि 5 सेवा शुरू होने पर यूजर्स को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

किसी भी नई सर्विस का लाभ उठाने से पहले हमारे लिए ये जरूरी होता है कि उसके फायदों के बारे में जान लिया जाए। अगर अभी तक आपको 5जी सर्विस से होने वाले 5 बड़े फायदों के बारे में जानकारी नहीं है तो आइए इसके बारे में बताते हैं।

5जी सर्विस के 5 बड़े फायदा (5G Service Benefits)

  1. हाई स्पीड इंटरनेट- 5जी सर्विस की शुरुआत हो जाने के बाद यूजर्स फास्ट इंटरनेट स्पीड का फायदा उठा सकेंगे। किसी भी फोटो-वीडियो को डाउनलोड करने या अपलोड करने के लिए आपको किसी तरह की मशक्कत नहीं होगी।
  2. बेहतर वीडियो कॉलिंग- 5जी सर्विस से लोगों को एक अच्छे कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट स्पीड मिलेगी। साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान कनेक्शन प्रॉब्लम, स्लो वीडियो या कोई क्वालिटी में फर्क नहीं आएगा।
  3. फास्ट डाउनलोडिंग स्पीड- 4जी की तुलना में 5जी सर्विस से आपको फास्ट डाउमलोडिंग का एक्सपीरियंस मिल सकता है। इसके लिए आपको घंटों रुकना नहीं पड़ेगा। फिल्म हो या कोई वीडियो 5जी से पलक झपकते ही ये डाउनलोड हो जाएंगी।
  4. नहीं होगी कॉल ड्रॉप की समस्या- 4जी यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है। हालांकि, 5जी के होने पर इससे छुटकारा पाया जा सकेगा।
  5. मिलेगी क्लियर ऑडियो- 4जी यूजर्स के लिए सिर्फ कॉल ड्रॉप ही एक समस्या नहीं है बल्कि क्लियर ऑडियो ना मिल पाना भी एक सबसे बड़ी समस्या है। हालांकि, इसे भी दूर करने के लिए 5जी सर्विस को अपनाया जा सकता है।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News