आमेट

वौराठ के सबसे बडे सप्त शिखर जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
वौराठ के सबसे बडे सप्त शिखर जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
वौराठ के सबसे बडे सप्त शिखर जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

● नवनिर्मित मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजा का लाभ राठौड़ परिवार ने लिया

आमेट। मजेरा गांव में नवनिर्मित वौराठ के सबसे बड़े जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अल सुबह शुभ मुुहुर्त में श्रीमद विजय आचार्य रविशेखर महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार एवं आवश्यक अनुष्ठान के साथ धूमधाम से संपन्न हुई।

शांतिनाथ भगवान के नवनिर्मित मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजा का लाभ सुनिल, महेश, पंकज एवं विनयचंद राठौड़ तथा संजय, कमलेश एवं राजमल राठौड़ परिवार मजेरा ने लिया। राठौड़ परिवार ने मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजा फहरा कर पीढियों के लिए पुण्य का कार्य कर दिया। प्रातिष्ठा को लेकर बुधवार सुबह जैन सकल संघ की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। देश के विभिन्न राज्यों में आजीविका कमाने वाले जैन समुदायक के बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मजेरा पहुंचे गए थे। कार्यक्रम के दौरान मजेरा पहुंचे युवक-युवतियां एवं पुरूषों के अलावा आम जन बैंड एवं नासिक ढोल की स्वर लहरियों के साथ नाचते गाते ध्वजा समारोह में भाग ले रहे थे। महिलाओं एवं पुरूषों के विशेष प्रकार के परिधान होने से कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लग गए। प्रतिष्ठा का नौ दिवसीय अंजन शलाका का कार्यक्रम 17 अप्रेल को आचार्य गुरुदेव रवि शेखर सुरीश्वर महाराज, प्रन्यास प्रवर ललित शेखर विजय, मुनिराज सूर्य शेखर विजय, विरलरत्न विजय, विराजरत्न विजय, नम्र रत्न विजय एवं बोधीरत्न विजय महाराज आदि ठाणा सात एवं साध्वी महाराज सोम्यारसा श्री जी, सुरेखा श्रीजी, उपेंद्र यशाश्री जी, कमलप्रभा श्रीजी, पुण्य रशा जी एवं ललित प्रभा श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में पूर्ण विधी विधान एवं अनुष्ठान के साथ प्रारंभ हुआ था। जो बुधवार को ध्वजा हो गया।

● नहीं पहुंचा हेलीकॉप्टर-निराशा छाई

जैन सकल संघ ने बताया की ऐन वक्त पर हेलीकॉप्टर कंपन्नी की ओर से इंजन में खराबी का हवाला देकर हेलीकॉप्टर को भेजने में असमर्थता जता दी। जिससे पूष्पवर्षा के लिए तय कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर नहीं आ सका। हेलीकाॅप्टर को देखने के लिए जैन समाज के अलावा विभिन्न समाज संगठन के सदस्यगण भी हेलीकाॅप्टर के नहीं आने से निराशा छा गई।

● आप रहे मौजूद

इस दौरान सर्वश्री अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, मंत्री फतहलाल हिंगड़, चांदमल सिंघवी, चंदनमल सिंघवी, धर्मचंद कोठारी, महेंद्र कोठारी, संपत कोठारी, बाबूलाल हिंगड़, यशवंत हिंगड़, गोपाल हिगड़, कुसुम सिंघवी, पूनमचंद्र हिंगड़, विनोद लोढ़ा, विकास हिंगड़, मोहनलाल कोठारी, मांगीलाल मेहता, रमेश सिंघवी, सहित सैंकड़ो की संख्या में गांव के जैन समुदाय की महिलाएं एवं पुरूषों के अलावा आम लोग मौजूद थे।
▪ पालीवाल वाणी ब्यूरो-M.Ajnabee, Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News