आमेट
स्काउट गाइड रैली में होंगे प्रतिभा विकास के विभिन्न कार्यक्रम-जिला कलेक्टर करेंगे आज शुभारंभ
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
आमेट। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद के तत्वाधान में नगर के मेला ग्राउंड में छह दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट व गाइड प्रतियोगिता रैली का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल करेंगे।
स्काउट गाइड के जिला सीईओ श्री सुरेन्द्र कुमार पांडे ने पालीवाल वाणी को बताया कि जिला रैली शिविर में समस्त जिला क्षेत्र से स्काउट्स व गाइड्स तथा संगठन से जुडे कार्यकर्ता सम्मिलित हो रहे है। छह दिवसीय पूर्णत:आवासीय शिविर में विभिन्न प्रकार की स्काउट गाइड स्किल से जुडी हुई प्रतियोगिताओं के साथ-साथ स्काउट गाइड दिनचर्या को अपनाया जायेगा। शिविर के प्रथम दिन बसावट के साथ उद्घाटन समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। शिविर में अलग-अलग दिन स्थानीय संघ स्तर पर स्थानीय संघ कलात्मक गेट, स्काउट गाइड बैंड डिस्पले, कलर पार्टी, फिजिकल डिस्पले, झॉंकी, पायनियनिरंग प्रोजेक्ट, सामूहिक नृत्य, कैम्प फायर, फूड प्लाजा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। यूनिट स्तर पर टोली गेट, लोक गीत लोक नृत्य, सामूहिक गीत, स्किलोरामा, स्वच्छता एवं अनुशासन शिविर कला, व्यायाम, आग जलाना व बुझानें के तरीके, दिशा ज्ञान, प्राथमिक सहायता, ग्रुप अभिलेख, साहसिक गतिविधियॉं, अतिथि सत्कार, विचित्र वेशभुषा, आदि विषयों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सर्वश्री संघ सचिव गिरिराज डाकोत, सीबीईओ मोहनलाल बैरवा, एसीबीईओ नरेंद्र सिंह चूंडावत, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट महावीर प्रसाद बघेरवाल, कैलाश चंद्र स्वर्णकार, कुलदीप पारीक, गौरीशंकर पारीक, राहुल कुमावत, रोवर देवीलाल गुर्जर, ओम प्रकाश गुर्जर, महेंद्र सिंह, विकास खटीक, रेंजर सिमरन शेख सहित अधिकारी, स्काउट गाइड आदि उपस्थित थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-एम.अजनबी,किशन पालीवाल...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*