आमेट
आमेट लॉकडाउन के चलते बाजारों में आवारा घूमने वालो पर पुलिस हुई सख्त
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। कोरोना वायरस संक्रमण के कोहराम के चलते नगरवासियों द्वारा लॉकडाउन की पालना अधिकांश परिवार कर रहे है, वही कुछ आवारा लोगों के कारण लॉकडाउन का पालना नहीं होने से बाजारों में आवारा लोगों को घूमने पर आमेट पुलिस द्वारा थाने के बाहर से गुजरने वाले राहगीरों एवं समय अवधि बाद भी बिना कारण घूमते हुए करीब 25 लोगों को पुलिस ने पालना करवाने के लिए थाने में बुलाकर इन लोगो को लॉकडाउन के पालना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। थानाधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक ने इन लोगो से बात कर कहा भविष्य में इस तरह की गलती करने पर प्रकरण दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा। क्योंकि पूरे नगर में नगर वासियों द्वारा पुलिस का जो सहयोग कर रहे हैं। इसके लिए सभी का धन्यवाद। किंतु कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी को इसका पालना करना चाहिए। इसी वजह से ही गुरुवार को थाने के बाहर बैरिकेड लगाकर बाहर आवारा घूमने वाले करीब 25 लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई। वही कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस को ऐसे आवारा लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज कर जेल भेंजा जाना चाहिए। क्योंकि पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिए कानुन का पालना करा रही है, लेकिन कुछ आवारा लोगों के द्वारा लगातार कानुन का मजाक मनाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर सख्ती जरूरी है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!