आमेट
Paliwal Samaj : 48 घंटे की अखंड राम धुन शोभायात्रा के साथ समापन
किशन पालीवाल, मुबारिक अजनबी
आमेट : नगर के 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज बड़ी पोल के द्वारा अच्छी वर्षा एवं नगर में सुख शांति की कामना के लिए 48 घंटे के लिए अखंड राम धुन का आयोजन आयोजित किया गया. जिसके तहत सोमवार को बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन के द्वारा नाचते गाते हुए सम्मलित हुए. शोभायात्रा बड़ीपोल से रवाना होकर जय सिंह श्याम मंदिर, सदर बाजार, सब्जी मंडी, लक्ष्मी बाजार, बैंक रोड होते हुए पुन : वापस बड़ी पोल पहुंची. इस दौरान सर्वश्री 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज आमेट अध्यक्ष बंसीलाल पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल राजेश पालीवाल, यशवंत पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, भैरव लाल भट्ट, गणेश पालीवाल, सत्यनारायण भट्ट, जमुनालाल पालीवाल, मथुरा दास वैष्णव, नवयुवक मंडल के प्रकाश भट्ट, घनश्याम पालीवाल, हर्षित पालीवाल, भरत पालीवाल, रमेश दवे, किशनलाल पालीवाल आदि मौजूद थे.
पालीवाल वाणी ब्यूरो : किशन पालीवाल, मुबारिक अजनबी...✍️