आमेट

पालीवाल समाज ने अवैध रूप से हो रही बजरी दोहन को रोकने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Kishan paliwal. M. Ajnabee
पालीवाल समाज ने अवैध रूप से हो रही बजरी दोहन को रोकने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
पालीवाल समाज ने अवैध रूप से हो रही बजरी दोहन को रोकने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

आमेट. उपखण्ड के  गांव ढेलाणा में पालीवाल ब्राहमण समाज के शमशान चन्द्रभागा नदी पर स्थित है, जहां पर बजरी माफियो द्वारा अवैध तरीके से रात्री के समय बजरी दोहन कर शमशान घाट की भूमी को खुर्द बुर्द कर रहे है. जिससे दाह संस्कार करने मे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. 

अवैध बजरी खनन को रोकने के लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया. उसमें बताया कि हर रोज रात्रि के समय अवैध बजरी का खनन बजरी माफिया द्वारा किया जा रहा है. उक्त अवैध बजरी खनन ने स्थानीय खनिज विभाग आमेट के अधिकारी भी मिले हुए है. जो बजरी माफिया से मिलीभगत कर अवैध राशि वसुल करते है. 

एवं बजरी माफिया को अवैध खनन के लिए खुली छूट दे रखी है. उक्त शमशान करीब 2000 वर्ष पुराना होने से हमारे पूर्वजो की अस्थियां भी बजरी के साथ जा रही है. हमारे द्वारा ट्रेक्टर वालो को मना करने पर भी नहीं मान रहे है तथा उक्त खनन माफिया अज्ञात गुण्डे लोगों से हमे जान से मारने की धमकी दिलवा रहे है. हमारी शमशान भूमि मे हो रहे, अवैध खनन को तुरन्त रूकवाया जावे एवं खनिज विभाग के अधिकारी पंकज आमेटा एवं अन्य खनन माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही कराने की कृपा करावें. 

इस दौरान विष्णु पालीवाल, रमेश चंद्र, टीकम पालीवाल, जगदीश चन्द्र पालीवाल, हुक्कम चन्द, शान्ति लाल पालीवाल, गोपीलाल, लक्षन,  कन्हैयालाल, भेरूलाल, रतनलाल, गौरव, भंवर लाल, यशवन्त बागोरा, राजेश पालीवाल, हेम शंकर, लोकेश बागोरा सहित कई ग्रामीण मौजुद थे.

Kishan paliwal, M. Ajnabee

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News