आमेट
दिन में भी रोशन है, आमेट में रोड़ लाईटें
paliwalwaniआमेट. नगरपालिका कार्मिक की बेपरवाही से नगर के भीलवाडा रोड स्थित पौबाग क्षैत्र में दिन में भी रोड़ लाईटे जलती रहती है।प्राप्त जानकारी अनुसार नगर में अनेक स्थानों पर रात्रि के समय रोड लाईटे के बंद रहनें से क्षेत्र में जहां एक और अंधेरा छाया रहता है। वहीं दूसरी ओर नगरपालिका की बेपरवाही से नगर के भीलवाड़ा रोड स्थित पौबाग क्षैत्र में रोड़ लाईटें सुबह करीब 10 बजे तक जलती रहती है।