आमेट

पर्यावरण प्रेमियों ने श्मशान घाट मे लगायें नीम पीपल और जामुन के पेड़

M. Ajnabee, Kishan paliwal
पर्यावरण प्रेमियों ने श्मशान घाट मे लगायें नीम पीपल और जामुन के पेड़
पर्यावरण प्रेमियों ने श्मशान घाट मे लगायें नीम पीपल और जामुन के पेड़
  • आमेट : M. Ajnabee, Kishan paliwal

अपने घरों के अंदर और आसपास में हरियाली करने वाले पर्यावरण प्रेमी तो काफी दिखते रहते है,मगर शमशान घाट में हरा भरा कर हरियाली को समर्पित करने वाले पर्यावरण प्रेमी बहुत कम हीमिलते हैं।

 ऐसा ही नजारा आमेट नगर में चंद्रभागा नदी के तट पर स्थित हाथी भाटा श्मशान घाट मैं मनरेगा महिलाओं और स्थानीय पुलिस थाने के एएसआई जयसिंह रावत के द्वारा नीम, पीपल,जामुन के पेड़ लगाकर शमशान भूमि के व्यवस्थापक नारायण सिंह भाटी ने संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर पेश किया है।

 इस अवसर पर एएसआई जयसिंह ने बताया कि नीम के पेड़ को मंगलदेव और हनुमान जी का पेड़ माना जाता है.। मान्यता है कि इसकी पूजा करने से मंगल दोष दूर होते हैं। अगर मकान दक्षिणमुखी है तो मुख्यद्वार से दोगुनी दूरी पर ‍नीम का पेड़ लगाना चाहिए। इससे दक्षिण दिशा का बुरा प्रभाव खत्म हो जाता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News