आमेट

पालीवाल समाज के धूमकेतु श्री मनीष दवे मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का घर-घर जाकर पशुओं का किया रजिस्ट्रेशन

Kishan paliwal. M. Ajnabee
पालीवाल समाज के धूमकेतु श्री मनीष दवे मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का घर-घर जाकर पशुओं का किया रजिस्ट्रेशन
पालीवाल समाज के धूमकेतु श्री मनीष दवे मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का घर-घर जाकर पशुओं का किया रजिस्ट्रेशन

Kishan paliwal. M. Ajnabee

आमेट. सीमावर्ती गांव बामन टुकड़ा, जिला राजसमंद, राजस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पालीवाल समाज के धूमकेतु श्री मनीष दवे द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी घर.घर जाकर पशुपालकों को देकर इस योजना मे़ कई पशुओं का रजिस्ट्रेशन एवं बीमा करवा कर समाजसेवा का एक अनूठा उदाहरण पेश किया. 

सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनीष दवे ने पालीवाल वाणी को बताया की राजस्थान सरकार कि यह उक्त पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण योजना के उन्हें जागरूक करने के लिए जनवरी माह से शुरू होकर 10 फरवरी 2025 तक चली. इस योजना के बारे में पशुपालकों को बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना हैं. 

इस योजना का मकसद पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा देना और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना है. इस योजना से पशुपालकों को अपने पशु का बीमा इस योजना का अधिकाधिक लाभ लेवें और कहा कि पहले किसी पशुपालक के पशुओं को जंगली जानवर जैसे चिता शेर या जंगली जानवरो के द्वारा मार दिया जाता है, तो इस योजना के तहत पशुपालकों को वन विभाग के द्वारा कई पशुपालकों को मुआवजा दिलाया गया.  

जिसका रिकॉर्ड वन विभाग के पास उपलब्ध है और अब तक कम से कम 10 पशु पालकों को मुआवजा दिलाया गया है और कई पशुपालक जो मुआवजा से वंचित रह गए, उनको वन विभाग के पास राज्य सरकार से बजट आते ही मुआवजा दिलाया जाएगा. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में किसी भी पशुपालक अपने पशुओं की आकस्मिक मृत्यु होने पर इस योजना के तहत उनको समय.समय पर आर्थिक सहायता का लाभ प्राप्त करतें हैं.

श्री मनीष दवे ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि मैं पशुपालकों के घर जाता हूं तो इस योजना के बारे में जानकारी के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के बारे में भी जागरूकत करता रहता हूं. लोगों से आग्रह करता हूं कि गीला कचरा अलग करें और सूखा कचरा अलग करें और पॉलिथीन रोड पर नहीं फेके, पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी देता हूं.

वही पंचायत समिति राजसमंद के प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ ने सामाजिक कार्यकर्ता बामन टुकड़ा पंचायत के श्री मनीष दवे की कई वर्षों से घर-घर स्वच्छता अभियान व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक कर रहे हैं और इसे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके साथ ही में श्री मनीष दवे के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

एडवोकेट श्री भावेश दवे ने भी पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया की श्री मनीष दवे हमारे गाव के गौरव है व कई वर्षो से निस्वार्थ भाव से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजना का लाभ दिलवा रहे है वही श्री दवे ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए पशुपालकों के लिए योजना चालू कर वित्तीय सुरक्षा देकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का कार्य किया धन्य है, राजस्थान सरकार.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News